मेरठ21नवम्बर24*माँ ने आशिकी के चक्कर मे अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतारा।
🆚मेरठ के सरधना मे 11 साल के साहिल को उसी की माँ नसरीन व उसके दूसरे पति समीर ने मिलकर मार डाला। साहिल के पिता अनीस की मौत के बाद माँ ने दूसरे युवक से निकाह कर लिया था। नसरीन का अब तीसरे युवक से अफेयर था, जिसका बेटे साहिल को पता चल गया था। बदनामी के डर से माँ ने अपने दूसरे पति समीर संग मिलकर अपने जिगर के टुकड़े को फांसी के फंदे पर लटका दिया।
साहिल के पिता अनीस की भी मिली थी लाश..
3 साल पहले नसरीन के पहले पति अनीस की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। तब सुसाइड मानकर केस बंद हो गया था। अब बेटे की हत्या का खुलासा हुआ तों अनीस की भी हत्या की चर्चा शुरू हो गई। अब नसरीन और समीर पकडे गए।

More Stories
अयोध्या 2दिसम्बर 25*आर टी ओ अधिकारियों द्वारा चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्षण
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*