आगरा21नवम्बर24*डोली उठने से पहले ही,दूल्हे की मौत से छाया मातम,घर मे मचा कोहराम।
आगरा से नदीम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
जुबां खामोश, दिल गुमसुम और ये आंख नम क्यों है, जो अपने ही न हो सके, उन्हें खोने का गम क्यों है’ हाथों में मेहंदी लगाए बैठी मोहिनी की हालत को बयां करने के लिए ये पंक्तियां काफी हैं। जिस घर में बरात आने का इंतजार था, वहां दूल्हे की मौत का संदेश आया, तो कोहराम मच गया। सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
टेढ़ी बगिया में सोमवार को बनी सिंह के जिस घर में हल्दी-मेहंदी की रस्में होने के बाद खुशियां बिखरी हुई थीं, वहां मंगलवार को सन्नाटा पसरा हुआ था। हाथों में मेहंदी को बार-बार देख रही मोहिनी सदमे में आ गई है। पिता ने कर्ज लेकर मोहिनी के हाथ पीले करने की उम्मीद भी धुंधली हो गई हैं। शादी की सजावट भी नहीं हटी है। घर में खाने-पीने का सामान ज्यों का त्यों रखा है।
मनपसंद की शादी तय होने पर मोहिनी ने बड़े सपने संजोए थे। एक दूसरे का हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे। शिवम की मौत की खबर सुनते ही मोहिनी की तबीयत बिगड़ गई। अब वह खाना भी नहीं खा रही है। सदमा इतना गहरा है कि किसी से बात नहीं करती है। अपने हाथों में लगी मेहंदी को देखकर चीख उठती है कि मैं भी शिवम के पास जाऊंगी
बरात आने से ठीक एक दिन पहले दूल्हे की मौत से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। दुल्हन के साथ ही घरवालों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रिश्तेदार शादी में शामिल होने के लिए घर आए, वो परिवार के लोगों को धैर्य रखने के लिए कह रहे हैं।
More Stories
पूर्णिया28नवम्बर24*वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार20लीटर विदेशी मदिरा सहित गिरफ्तार।
सहारनपुर24नवम्बर24*थाना जनकपुरी,थाना मिर्जापुर, थाना सदर बाजार एवम थाना गंगौह प्रभारियों को मिली जबरदस्त सफलता*
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित