*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*रोहतास से*
रोहतास20नवम्बर24*स्वर्ण व्यवसायी सूरज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार सुपारी देकर कराई गई थी हत्या*
_________________________
*रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र में चर्चित स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है*
इस संबंध में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में S,P रौशन कुमार ने बताया कि आपसी व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता में डेढ़ लाख सुपारी देकर सूरज कुमार की हत्या कराई गई थी। बताया कि गत 22 अगस्त 2024 को रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सिकुही गांव के संतोष सोनी के पुत्र 22 वर्षीय सूरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी घटना के समय व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर अपने गांव लौट रहा था, मामले की गंभीरता को देखते हुए SDPO सासाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा मामले में सबसे पहले सासाराम के लखनु सराय मुहल्ले के सुरेश चौरसिया को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश चौरसिया ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि मृतक सूरज कुमार की दुकान आलमगंज बाजार में प्रदीप कुमार सोनी के दुकान के बगल में हैं। प्रदीप सोनी लगभग 15 सालों से सोना-चांदी का व्यवसाय कर रहा है। आरोपी सूरज कुमार ने तीन साल पहले उसके बगल में दुकान खोला था जिसने प्रदीप सोनी के ज्यादातर ग्राहकों को तोड़कर अपना ग्राहक बना लिया था। जिसके कारण प्रदीप सोनी का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था। वहीं सूरज कुमार का प्रदीप की विधवा बहन के घर काफी आना-जाना था। जिसे लेकर प्रदीप सोनी ने सूरज को मना भी किया था, परंतु सूरज कुमार किसी की बातों को नहीं मान रहा था। इन कारणों से प्रदीप सोनी ने सूरज की हत्या करने के लिए सुपारी दिया था हत्या की योजना भी प्रदीप सोनी की दुकान पर बनाई गई थी। अशगर साह ने ही सुरेश चौरसिया और उसके गैंग को प्रदीप सोनी से मुलाकात करवाया था और लाइनर का काम कर रहा था। सुरेश चौरसिया के गैंग का एक अन्य सदस्य जो इस कांड में भी संलिप्त है सत्येंद्र कुमार चौधरी जो वर्तमान में कुदरा के एक हत्या के कांड में 30 अक्टूबर 2024 को सासाराम से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके गिरफ्तारी के समय ही इसके पास से एक उजला रंग का अपाची बाइक बरामद किया गया था, जिस बाइक का प्रयोग सूरज हत्याकांड घटना में भी किया गया है। एसपी ने बताया कि इस कांड में कुल पांच लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों में (1)प्रदीप सोनी,(2) सुरेश चौरसिया,(3)असगर साह एवं (4) सतेंद्र कुमार चौधरी शामिल हैं। जबकि पांचवें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार सुरेश चौरसिया पर सात थानों में 14 मामले दर्ज हैं। अशगर साह मद्य निषेध मामले में दो बार जेल जा चुका है। जबकि सतेंद्र कुमार चौधरी पर दो थानों में पांच मामले दर्ज हैं।
*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍🏻*
More Stories
भागलपुर19जनवरी25*नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया
भागलपुर19जनवरी25*श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन।
पूर्णिया बिहार 19 जनवरी25*वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल जागरुकता और बीमा योजना पर कार्यक्रम ।