मथुरा20नवम्बर24*थाना मगोर्रा प्रभारी मोहित तोमर ने टीम सहित चलाया चैकिंग अभियान
दो पहिया वाहनो सहित बसो के किये चालान, साथ ही लोगो को यातायात नियमों से किया जागरूक
मथुरा। बीती रात बाइक सवार चार छात्रों के साथ हुई सड़क दुर्घना ने ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालो को दिया एक सबक,छात्रों के परिवारों ने की सबसे हेलमेट लगाने की अपील, तो वहीं थाना प्रभारी ने भी सभी को ट्रैफिक नियमो से जागरूक किया
मथुरा जनपद में ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया जा रहा है परंतु आम जनता कितनी एक्टिव है यह तो समय पर ही पता चलता है जनपद मथुरा की पुलिस कितनी एक्टिव हैं यह तो अब पता चला है अगर चारों छात्र एक ही बाइक से जा रहे थे तो संबंधित इलाका पुलिस के द्वारा क्यों नहीं रोका गया थाना मगोर्रा क्षेत्र स्थित जाजमपट्टी पर मंगलवार की सुबह बाइक सवार चार छात्रों को निजी बस चालक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बुधवार की सुबह यातायात चौकिंग अभियान शुरू कर दिया जिसमें जादा सवारिया ले जा रही ओवर लोड छ: बसो के चालान किए और साथ ही बिना हेलमेट तीन या चार सावारी ले जा रही ग्यारह मोटरसाईकिलो के चालान भी किये और सभी को यातायात नियमों का पालान करने और हेलमेट लगाने के निर्देश दिए।
More Stories
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित
वाराणसी21नवम्बर24*हेलमेट अपनाओ जान बचाओ
रायबरेली21नवम्बर24*किसान विरोधी है भाजपा सरकार — श्याम सुंदर भारती