November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर20नवम्बर24*मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन पर पीसीसीएम का दौरा, सफाई और वृक्षारोपण को लेकर दिए दिशा-निर्देश*

भागलपुर20नवम्बर24*मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन पर पीसीसीएम का दौरा, सफाई और वृक्षारोपण को लेकर दिए दिशा-निर्देश*

भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक

भागलपुर20नवम्बर24*मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन पर पीसीसीएम का दौरा, सफाई और वृक्षारोपण को लेकर दिए दिशा-निर्देश*

भागलपुर बिहार मे आज पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) श्री उदय शंकर झा ने मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, मालदा श्री सुदेव भट्टाचार्य, क्षेत्रीय अधिकारी,भागलपुर श्री प्रवीण कुमार और स्टेशन सुपरिंटेंडेंट,भागलपुर भी उनके साथ उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान, श्री झा ने स्टेशन की सफाई व्यवस्था, टिकट चेकिंग तथा टिकट बुकिंग की सुविधाएं और स्टेशन परिसर के विभिन्न पहलुओं का गहनता से मूल्यांकन किया। उन्होंने भागलपुर स्टेशन को साफ-सुथरा और बेहतर बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुछ अहम दिशा-निर्देश दिए।
उदय शंकर झा ने कहा, “हमारे स्टेशन केवल यात्री सेवा का केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे की छवि का भी प्रतिबिंब होते हैं। सफाई के मामले में हमें अपने प्रयासों को और भी मजबूत करना होगा, ताकि यह स्टेशन न केवल यात्रा के लिए, बल्कि एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण के रूप में भी यात्रियों को आकर्षित करे।” उन्होंने स्टेशन परिसर में रोजाना सफाई, शौचालय की सफाई और स्टेशन के चारों ओर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया।उन्होंने आगे कहा, “भागलपुर स्टेशन की सफाई व्यवस्था को न केवल सामान्य रेलवे स्टेशनों की सफाई से बेहतर बनाना है, बल्कि इसे एक आदर्श उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारा स्टेशन एक साफ और स्वस्थ पर्यावरण प्रदान करे, हमें हर पहलू में सुधार लाना होगा, जैसे कि नियमित सफाई, सही तरीके से कूड़ा प्रबंधन और हरियाली का समावेश।”इसके अलावा, पीसीसीएम ने कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे छोटे-छोटे सुधारों को महत्व दें और हर कर्मचारी अपनी भूमिका निभाते हुए स्टेशन को बेहतर बनाने में योगदान करें।एक साफ और हरित स्टेशन न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाता है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण को भी संरक्षित करता है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.