November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर20नवम्बर24*आजीविका अमरकंटक कोदो प्रसंस्करण इकाई से आजीविका मिशन के दीदियों को 2.92 लाख रुपये का हुआ शुद्ध आय

अनूपपुर20नवम्बर24*आजीविका अमरकंटक कोदो प्रसंस्करण इकाई से आजीविका मिशन के दीदियों को 2.92 लाख रुपये का हुआ शुद्ध आय

खुशियों की दास्ताँ

अनूपपुर20नवम्बर24*आजीविका अमरकंटक कोदो प्रसंस्करण इकाई से आजीविका मिशन के दीदियों को 2.92 लाख रुपये का हुआ शुद्ध आय

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)यूपीआजतक

20 नवंबर 2024/ स्व सहायता समूह की क्रांति महिलाओं के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता का आधार बन गई है। शासन एवं प्रशासन की मदद से महिलाएं खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सफलता के नित नए आयाम छू रही हैं। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के जनजातीय बाहुल्य विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम कोहका पूर्व में जिला प्रशासन के सहयोग से आजीविका अमरकंटक कोदो प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की गई। इसके संचालन की जिम्मेदारी म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जीवनदायिनी संकुल संगठन किरगी को दी गई। जिले में किसानों द्वारा किए जा रहे कोदो उत्पादन को बेहतर बाजार एवं उचित मूल्य प्रदान करने एवं स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कोदो प्रसंस्करण इकाई का संचालन प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोदो को ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ अंतर्गत भी चिन्हित किया गया है।

जीवनदायिनी संकुल संगठन किरगी द्वारा आजीविका अमरकंटक कोदो इकाई का संचालन संकुल अंतर्गत ग्रामों के तीन स्व सहायता समूहो के 12 सदस्यों द्वारा किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ अप्रैल 2023 को किया गया था। इस इकाई द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कोदो को बेहतर पैकेजिंग के साथ बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में जिले के स्थानीय बाजारों एवं पड़ोसी जिला शहडोल, उमरिया एवं डिण्डौरी के बाजारों में कोदो उत्पाद के विक्रय हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया जिसमें बिक्री में निरंतर वृद्धि हो रही है। वर्तमान में आजीविका अमरकंटक कोदो प्रोसेसिंग इकाई के द्वारा प्रतिदिन औसतन 400 पैकेट (200 किलोग्राम) कोदो का प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कार्य किया जाता है। जिसमें लागत 80 रुपये प्रति किलोग्राम आती है,अब तक तक इकाई द्वारा 195 क्विंटल कोदो का प्रसंस्करण कर विक्रय किया जा चुका है, जिससे संकुल संगठन को लगभग 2.92 लाख रुपये का शुद्ध आय प्राप्त हुआ है। कोदो विक्रय को बढ़ावा देने के लिए कोदो प्रसंस्करण के साथ-साथ इसी इकाई में कोदो कुकीज बनाने का कार्य भी किया जा रहा है, जिसमें अब तक कुल 157 क्विंटल कोदो कुकीज का विक्रय किया जा चुका है। जिससे जीवनदायिनी संकुल संगठन किरगी के स्व सहायता समूह की दीदियों के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। स्व सहायता समूह की दीदियों का कहना है कि आजीविका अमरकंटक कोदो प्रसंस्करण इकाई से हमारा आर्थिक एवं सामाजिक स्तर सुधरा है तथा इससे हमें 2.92 लाख रुपये का शुद्ध आय प्राप्त हुआ है। इस हेतु हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.