मथुरा20नवम्बर24*शिक्षक की चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही पुलिस
सीओ सदर और एसपी सिटी से शिकायत करने पर भी नहीं हो रहा कोई असर
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपी आजतक
मथुरा । गत दिनों थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा से हुई बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित थाना जैंत के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है। सीओ सदर और एसपी सिटी से शिकायत करने पर भी जैंत पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। थाना जैंत क्षेत्र के गांव छटीकरा निवासी शिक्षक राहुल कुमार सक्सेना का आरोप है कि उनकी मोटरसाइकिल प्लैटिना को गत दिनों घर के समीप से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। घटना पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। घटना की तहरीर थाना जैंत पर दे दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी जैंत पुलिस को सौंप दिए गए हैं। जिसमें चोर उनकी बाइक को ले जाता दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद भी जैंत पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। थाने के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो चुके हैं। दूरभाष पर सीओ सदर संदीप कुमार, एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार से कई बार रिपोर्ट दर्ज करवाने का आग्रह किया जा चुका है। अधिकारी हर हाल में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बोल कर थाने पर भेज देते हैं। जब वह थाने पर जाते हैं तो कोई सुनवाई नहीं की जाती रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर आना कानी कर टरका दिया जाता है। पीड़ित शिक्षक राहुल कुमार सक्सेना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे से मनमानी करने वाली जैंत पुलिस के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 25 जुलाई 25*विधायक विजयखेमका ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े जनहितकरी को सदन में रखा
हरिद्वार21जुलाई25* में आए हुए कांवड़ियों का हार्दिक स्वागत भारतीय किसान यूनियन कीदिल्ली प्रभारी एवं बंगाल प्रभारी
हरिद्वार19जुलाई25*स्वामी श्री बिबोधनानंद सरस्वती महाराज बंगाल हरिद्वार आगमन हुआ