मथुरा20नवम्बर24*शिक्षक की चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही पुलिस
सीओ सदर और एसपी सिटी से शिकायत करने पर भी नहीं हो रहा कोई असर
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपी आजतक
मथुरा । गत दिनों थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा से हुई बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित थाना जैंत के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है। सीओ सदर और एसपी सिटी से शिकायत करने पर भी जैंत पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। थाना जैंत क्षेत्र के गांव छटीकरा निवासी शिक्षक राहुल कुमार सक्सेना का आरोप है कि उनकी मोटरसाइकिल प्लैटिना को गत दिनों घर के समीप से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। घटना पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। घटना की तहरीर थाना जैंत पर दे दी गई है। सीसीटीवी फुटेज भी जैंत पुलिस को सौंप दिए गए हैं। जिसमें चोर उनकी बाइक को ले जाता दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद भी जैंत पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। थाने के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो चुके हैं। दूरभाष पर सीओ सदर संदीप कुमार, एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार से कई बार रिपोर्ट दर्ज करवाने का आग्रह किया जा चुका है। अधिकारी हर हाल में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बोल कर थाने पर भेज देते हैं। जब वह थाने पर जाते हैं तो कोई सुनवाई नहीं की जाती रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर आना कानी कर टरका दिया जाता है। पीड़ित शिक्षक राहुल कुमार सक्सेना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे से मनमानी करने वाली जैंत पुलिस के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की है।
More Stories
भागलपुर07दिसम्बर24*ट्रांसपोर्ट पर उत्पाद विभाग का छापा, गि
पूर्णिया28नवम्बर24*वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार20लीटर विदेशी मदिरा सहित गिरफ्तार।
सहारनपुर24नवम्बर24*थाना जनकपुरी,थाना मिर्जापुर, थाना सदर बाजार एवम थाना गंगौह प्रभारियों को मिली जबरदस्त सफलता*