रायबरेली19नवम्बर24*गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला 19 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
महराजगंज रायबरेली। बीती रात घर से निकले एक 19 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।
बताते चले की कोतवाली क्षेत्र के महराजपुर मजरे जनई गांव निवासी 19 वर्षीय गोविंद कुमार पुत्र श्यामलाल बीती रात 9:00 बजे अपने घर से निकला था काफी खोजबीन के बाद रात में गोविंद कुमार का पता नहीं चल सका सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जाने लगे तो देखा कि गांव के बाहर एक पेड़ से दुपट्टे के सहारे गोविंद कुमार का शव लटक रहा है। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज चंदापुर रवि पवार व कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव आनन फानन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं ग्रामीण व परिजनो का कहना है कि आखिर किन कारणों से गोविंद कुमार ने 19 वर्ष में ही अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है।यह बात संपूर्ण गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है तथा संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है। मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन