November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रीवा19नवम्बर24*जिला पंचायत के सभी कार्य ठप्प, प्रभारी जिला सीईओ के सहारे जिला पंचायत कार्यालय वेंटिलेटर पर - कामरेड लालमणि त्रिपाठी*

रीवा19नवम्बर24*जिला पंचायत के सभी कार्य ठप्प, प्रभारी जिला सीईओ के सहारे जिला पंचायत कार्यालय वेंटिलेटर पर – कामरेड लालमणि त्रिपाठी*

रीवा19नवम्बर24*जिला पंचायत के सभी कार्य ठप्प, प्रभारी जिला सीईओ के सहारे जिला पंचायत कार्यालय वेंटिलेटर पर – कामरेड लालमणि त्रिपाठी*

*फायर ब्रांड नेता ने किया ऐलान,जिला पंचायत कार्यालय के सामने बैठेंगे धरना पर*

*रीवा -:* रीवा जिला पंचायत वार्ड 15 के सदस्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत रीवा कार्यालय इस समय वेंटिलेटर पर पड़ा हुआ है ? प्रभारी जिला सीईओ के सहारे जिला पंचायत कार्यालय के सभी काम काज प्रभावित हो रहे हैं ,आम जनमानस के काम नहीं हो रहे हैं। आप सभी को मालुम है कि तत्कालीन सीईओ सौरभ सोनवडे का आयुक्त नगर निगम रीवा के पद पर शासन के द्वारा नियुक्ति हो जाने के कारण जिला पंचायत का प्रभार अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी को सौपा गया है मगर उन्हें कलेक्टर कार्यालय से फुर्सत ही नहीं मिल पाती है जिससे जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं ,जिसको लेकर जिले के फायर ब्रांड नेता जिला पंचायत वार्ड 15 के सदस्य अनशन मैन *कामरेड लालमणि त्रिपाठी* ने फिर से आंदोलन की बात छेड़ते हुए सरकार को कटघरे पर खड़ा किया है । उनका सीधा आरोप है कि जिला पंचायत में हम लोगों के कार्य नहीं हो रहे जनता के द्वारा हम लोगों को चुना गया है मगर कार्यालय में जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी ही नहीं है तो हम लोग किस से अपनी बात को साझा करें ? हम लोगों की सभी फाइलो में धूल जमा हो गई है उन फाइलों का कोई भी क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। लालमणि त्रिपाठी ने आगे कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार में जिम्मेदार पद में बैठे माननीय लोग चाहते हैं कि जिला पंचायत का बोरिया बिस्तर बांधकर दफन कर दिया जाए तो अच्छा होगा क्योंकि यह एक ऐसा कार्यालय है जिसमें 820 ग्राम पंचायतो के कार्यो की कार्य योजना बनाई जाती है। जिला योजना समिति के कार्य किए जाते हैं ,आम जनता के कार्यों को यहां से हरी झंडी मिलती है मगर जब से जिला सीईओ का पद खाली हुआ है तब से सभी कार्यो की फाइलें धूल फांक रही है कोई देखने सुनने वाला नहीं है। जिला पंचायत के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं आए दिन कोई न कोई आदेश टाइप करा के निकाले जाते हैं जिससे पूरे जिले के जनमानस में खासा आक्रोश व्याप्त है ,वहीं कामरेड लालमणि त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग करते हुए कहा है कि सात दिवस के अंदर अगर जिला पंचायत को पूर्ण कालिक जिला सीईओ की नियुक्ति नहीं होगी तो जिला पंचायत सदस्य वार्ड 15 कामरेड लालमणि त्रिपाठी इस भरी ठंडी में बदन पर कपड़ा ना पहनते हुए भी आंदोलन करेंगे ,जिला पंचायत के सामने धरने पर बैठेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।
अब देखना यह होगा कि कामरेड लालमणि त्रिपाठी के हुंकार से शासन प्रशासन का क्या निर्णय होता है ? क्या जिला पंचायत रीवा को नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिल पाएगा या फिर से अभी जिला पंचायत कार्यालय वेंटिलेटर पर ही रहेगा ??

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.