November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा19नवम्बर24*सत्तरह सौ इक्कहत्तर गर्भवती महिलाओं को मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ।

मथुरा19नवम्बर24*सत्तरह सौ इक्कहत्तर गर्भवती महिलाओं को मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ।

मथुरा19नवम्बर24*सत्तरह सौ इक्कहत्तर गर्भवती महिलाओं को मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ।

जिला महिला अस्तपाल में गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना व जननी सुरक्षा योजनाओं का मिल रहा है लाभ जिला महिला अस्पताल में शहर के साथ साथ अन्य शहरों से भी महिलाऐं सरकारी योजना का लाभ ले रहीं है। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर शोभावती ने बताया की अस्पताल में एक अप्रैल से बीस अक्टूबर तक दो हजार तिरासी डिलेवरी हो चुकी है जिसमें सत्तरह सौ इक्कहत्तर महिलाओं को डिलेवरी का पैसा भेज चुके है। जिसमें शहरी मरीज को एक हजार ,और ग्रामिण मरीज को चौदह सौ रूपय का लाभ दिया जाता है। और सीजर एक सौ साठ एवं नसबंधी पैंतालिस हो चुकी है सीएमएस डॉक्टर शोभावती आगे बताती है। की जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भ धारण की हुई महिलाओं को हीमोग्लॉ,टीटनेस से बचने के लिए जच्चा बच्चा को बैक्सीन , और जरूरत पर ब्लड भी चड़ाया जाता है। इसी के साथ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक, नौ,सोलह ,चौबीस तारिख में सभी को फल वितरण किया जाता है। और अगर किसी कारण अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड नहीं हो पाता है। तो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से मरीज किसी भी नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउण्ड करा सकती है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.