मथुरा19नवम्बर24*मौसम का उतार चड़ाव कर सकता है। बीमार
ठंड के साथ बड़े सांस के मरीज। सुबह शाम की सर्द हवा ने बिगाड़े सबके हाल
मथुरा। मौसम के बदलाव से बड़े सांस के रोगी। तो वही ह्रदय रोगीयों को भी चिक्तिसकों ने दी सावधन होने की सलाह।
जिला अस्पताल में प्रात: से ही मरीज पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन में लगे ।वहीं दुसरी ओर ओपीडी के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे मरीज। बदलते मौसम की सर्द हवा मे सांस के मरीजो के साथ साथ ह्रदय रोगीयों के लिए भी खतरा हो सकता है । चिक्तिसक डॉक्टर महेश्चरी ने बताया की मौसम के बदलाव में हुए कोहरे और पॉल्युशन से सांस और ब्लड प्रैशर के मरीजो की संख्या अधिक बड़ गई है। इसी के साथ ह्रदय रोगीयों को भी सावधान होने की सलाह देते हुए बताया की कोलिस्ट्रॉल की जांच कराते रहना चाहिए । कियुकी ठंड में रक्त के जमने की संभावना जादा रहती है जिसके कारण पैरालाइस और हार्ट की दिक्कत हो सकती है।प्रति दिन दो सौ मरीजो की ओपीडी निकल आती है आज दोपहर तक एक सौ चालिस की ओपीडी हो चुकी है। जिसमें पचास पर्शेन्ट मरीज सांस के देख चुका हुं इसी के चलतें ठंड और हवा से हो रहे वारल इंफैक्सन से तो घर घर में लोग शर्दी, खंसी ,बुखार ,दर्द आदि से ग्रसित हो रहे है मेरी ओपीडी में दस उम्र से उपर के सभी मरीजो को देखता हु। बीमारियों से बचने के उपाय में । दवाईयों से ज्यादा शरीर की ताकत काम आती है। ऐसे में ठंडी चीज,बाजार का खाना ,बासी खाना आदि से बचे और दुध् ,सलाद ,ताजी खाना और पॉस्टिक चीजे खाएं।
बाल रोग विशेषज्ञ में आज सौ बच्चों को ओपीडी में चिक्तिसको ने आवश्यक उपचार दिया।मौसम के परिवर्तन में वायरल इंफैक्सन से बच्चों को सर्दी ,जुखाम, बुखार, खांसी से संक्रमित पाया गया है। चिक्तिसको ने ठंड से बचने और गर्म कपने पहने की सलाह दी।
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन