अलीगढ़19नवम्बर24*मां सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा सम्मानित अधिवक्ताओं को संरक्षक मनोनीत कर, सम्मानित किया
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
एडवोकेट कमलाभट्ट शर्मा , दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन अलीगढ़ राहुल शर्मा संयुक्त सचिव (प्रशासन), एडवोकेट शबनम फातिमा , शशि श्रीवास्तव , एडवोकेट कुसुम शर्मा, एडवोकेट शशि श्रीवास्तव , को उनकी कर्मठता एवं न्याय व्यवस्था में अटूट विश्वास, सामाजिक सुधार की भावना को देखते हुए।मां सरस्वती शिक्षा समिति में संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन एवं उपाध्यक्ष एडवोकेट शिवानी जैन ने मनोनीत पत्र प्रदान कर सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दीं।
More Stories
पंजाब14दिसम्बर24*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय का प्रबंध
भागलपुर07दिसम्बर24*ट्रांसपोर्ट पर उत्पाद विभाग का छापा, गि
पूर्णिया28नवम्बर24*वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार20लीटर विदेशी मदिरा सहित गिरफ्तार।