फिरोजाबाद18नवम्बर24*10 हजार रूपये के इनामियाँ वांछित अभियुक्त प्रमोद सहित कुल 05 शातिर चोर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मोबाइल चोरी करने वाले 10 हजार रूपये के इनामियाँ वांछित अभियुक्त प्रमोद सहित कुल 05 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी के 29 एन्ड्राइड मोबाइल व एक XUV कार नम्बर UP83BQ4148 बरामद ।
10 हजार रूपये का इनामियाँ वांछित अभियक्त प्रमोद अपने साथियों के साथ मिलकर मँहगे मोबाइल चोरी की घटनाओं को देता है अन्जाम..
इनामियाँ अभियक्त अपने अन्य साथियों के साथ संगठित होकर मँहगे मोबाइलों को बेचकर अवैध सम्पत्ती अर्जित करते हैं एवं शौक मौज करते हैं..
गिरफ्तार अभियक्तगण द्वारा बताया गया कि चोरी किए गए मोबाइलों को राह चलते व्यक्तियों को कम रूपयों का लालच देकर उन्हें बेच देते हैं साथ ही मोबाइलों के पार्टस को अलग-2 कर विभिन्न कस्बों में बिक्री कर देते हैं..
चोरी किए गए मोबाइलों की सिम तोड़कर कुडे के स्थान / नाले में फेंक देते हैं………
10 हजार के इनामियाँ अभियुक्त प्रमोद पर थाना शिकोहाबाद पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत…………
थाना क्षेत्र शिकोहाबाद क्षेत्र से अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल चोरी कर ले जाने तथा छीनने के सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 594/2024 धारा 305 बीएनएस, मु0अ0सं0 698/2024 धारा 304 बीएनएस मु0अ0सं0 655/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी एंव 414 भादवि, मु0अ0सं0 594/2024 धारा 305 बीएनएस, मु0अ0सं0 698/2024 धारा 304 बीएनएस, मु0अ0स0 594/24 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराए गए थे। उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद व सर्विलांस टीम को गठित किया गया था।
गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मांडई के पास पुलिया थाना क्षेत्र शिकोहाबाद से अभियुक्तगण 1- आलिम पुत्र मौ० आरिफ निवासी गालिब नगर जाटव पुरी थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष 2- प्रमोद कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी नगला बडा मिर्जा थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 34 वर्ष 3- अर्जुन पुत्र बनवारीलाल निवासी बाकलपुर थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष 4- रंजीत पुत्र रन्धीर सिंह आजाद निवासी काशीराम कालौनी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद मूल पता मीर
More Stories
पूर्णिया28नवम्बर24*वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार20लीटर विदेशी मदिरा सहित गिरफ्तार।
सहारनपुर24नवम्बर24*थाना जनकपुरी,थाना मिर्जापुर, थाना सदर बाजार एवम थाना गंगौह प्रभारियों को मिली जबरदस्त सफलता*
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित