November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया17नवम्बर24*जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

पूर्णिया17नवम्बर24*जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

पूर्णिया17नवम्बर24*जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

-जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर की गई कार्यक्रम की शुरुआत
-17 से 21 नवंबर तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर पहुंचकर 07.83 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
-पोलियो अभियान के लिए जिले में बनाई गई है 1 हजार 654 हाउस टू हाउस टीम, 155 ट्रांजिट टीम और 52 मोबाइल टीम
-कार्यक्रम के निरक्षण के लिए सभी प्रखंड में लगाए गए हैं 615 सुपरवाइजर

पूर्णिया, 17 नवम्बर

जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिले में जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पूर्णिया कोर्ट में उपस्थित 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पोलियो ड्राप पीने वाले बच्चों के अंगुली में चिन्ह लगाकर पोलियो सुरक्षित होने की पुष्टि की गई। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को जिले के सभी प्रखंड में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो टीका पिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान घर से बाहर रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए सभी चौक चौराहे, ईंट भट्ठों, घुमंतू लोगों के क्षेत्रों में टीम लगाते हुए वहां उपलब्ध बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उद्घाटन के दौरान एसीएमओ डॉ आर पी मंडल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीआईओ डॉ विनय मोहन, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, पूर्णिया पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद कुमार, बीएचएम विभव कुमार, यूपीएचसी पूर्णिया कोर्ट प्रभारी डॉ प्रतिभा कुमारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंसल्टेंट दिलनवाज, स्थानीय वार्ड सदस्य सहित डब्लूएचओ, यूनिसेफ, डब्लूजेसीएफ और यूएनडीपी के सभी जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

घर-घर पहुँचकर जिले के 07.83 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में 17 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान का संचालन किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर पहुँचकर उपस्थित 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा अमौर प्रखंड में 73 हजार 705 बच्चों को, बैसा प्रखंड में 49 हजार 479 बच्चों को, बायसी प्रखंड में 55 हजार 796 बच्चों को, बनमनखी प्रखंड में 75 हजार 749 बच्चों को, बी.कोठी प्रखंड में 50 हजार 624 बच्चों को, भवानीपुर प्रखंड में 41 हजार 366 बच्चों को, डगरुआ प्रखंड में 54 हजार 280 बच्चों को, धमदाहा प्रखंड में 68 हजार 923 बच्चों को, जलालगढ़ प्रखंड में 28 हजार 099 बच्चों को, कसबा प्रखंड में 48 हजार 020 बच्चों को, के.नगर प्रखंड में 51 हजार 159 बच्चों को, पूर्णिया पूर्व ग्रामीण में 61 हजार 884 बच्चों को, पूर्णिया पूर्व शहरी क्षेत्रों में 48 हजार 189 बच्चों को, रुपौली प्रखंड में 50 हजार 670 बच्चों को और श्रीनगर प्रखंड में 25 हजार 260 बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

पोलियो अभियान के लिए जिले में बनाई गई है 1 हजार 654 हाउस टू हाउस टीम, 155 ट्रांजिट टीम और 52 मोबाइल टीम :

एसीएमओ डॉ आर पी मंडल ने बताया कि 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए पूरे जिले में 01 हजार 654 टीम बनाई गई है जिसके द्वारा बच्चों को घर-घर पहुँचकर पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। इसके अलावा चौक चौराहे और यातायात क्षेत्रों में सफर करने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 155 ट्रांजिट टीम लगाई गई है। जिले के ईंट भट्ठों, गुमन्तु क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए 52 मोबाइल टीम तैनात किया गया है। इसके अलावा सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए 15 वन मैन टीम लगाई गई है। सभी बच्चों को पोलियो ड्राप मिलने का मूल्यांकन करने के लिए सभी प्रखंडों में 615 सुपरवाइजर तैनात किया गया है। हर दिन शाम में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का मूल्यांकन करते हुए लाभार्थी बच्चों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.