July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी16नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी16नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[16/11, 8:18 pm] +91 81156 50600: *खाद को लेकर किसान आपस में भिड़े,जमकर हुई मारपीट*

*अझुवा कौशांबी* किसान को रवी की फसल के लिए समुचित डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिल पा रही किसान साधन सहकारी समितियों में सुबह से लाइन लगा लेते हैं लेकिन जिम्मेदार अपने चहेतों को अधिकाधिक खाद की बोरियां देकर किसानों के बीच आपस में लड़ाई झगड़ा करवा देते हैं उसकी एक बानगी आज अझुवा साधन सहकारी समिति में देखने को मिली है जिसमें कई किसान युवक एक किसान युवक को जमकर पीट रहे हैंउस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस मारपीट करने वाले युवकों को चौकी उठा लाई जहां दोनों पक्ष के लोगों ने समझौता कर लिया है।
[16/11, 8:18 pm] +91 81156 50600: *दबंग महिलाओं ने सहायक अध्यापक के घर का तोड़ा सीसीटीवी कैमरा*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 12 निवासी सहायक अध्यापक विमल कुमार ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर के बताया कि उनके घर के सामने रहने वाली दबंग महिलाएं मारपीट करने और गाली गलौज देने पर फिराक में रहते हैं।15 नवंबर की सुबह विमल कुमार के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को दबंग महिलाओं ने तोड़ दिया है उन्होंने तहरीर के माध्यम से बताया यह महिलाएं इतनी दबंग है गाली देना तो उनके लिए आम बात है मारपीट करने में पीछे नहीं रहती सीसीटीवी कैमरे तोड़े जाने का मुआवजा और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है वहीं चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
[16/11, 8:43 pm] +91 99191 96696: *डा. रिजवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के प्रांगण में विभिन्न खेलों के आयोजन का शुभारंभ*

*कौशाम्बी।* डा. रिजवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के प्रबन्धक कर्रार हुसैन रिजवी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 18 नवंबर 2024 से कॉलेज के मैदान में विभिन्न खेलों के आयोजन का शुभारंभ होगा.इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. इश्तियाक अहमद के अनुुसार इसमें ए.के.टी.यू.और यु.पी.बी. टी.ई. से संबद्ध ए आर. के. कॉलेज आफ फॉर्मेसी सराय अकिल रिद्धि सिद्धी कालेज आफ फॉर्मेसी,भरवारी डी.डी.एम कालेज आफ फॉर्मेसी चंद्रशेखर सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी कोइलहा, महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय पॉलिटेक्निक टेंवा इलाहाबाद कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट फतेहपुर इत्यादि के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग करेंगे खेलों का आयोजन 18 से 20 नंबर 2024 तक चलेगा।

[16/11, 8:48 pm] +91 99191 96696: *जनपद में डी०ए०पी० उर्वरक 2936 मै०टन तथा एन०पी०के० 1589 मै०टन उपलब्ध–सहायक निबंधक सहकारिता*

*कौशाम्बी।* दैनिक समाचार पत्रों में जनपद में डी०ए०पी० उर्वरक की अनुपलब्धता के सन्दर्भ में प्रकाशित खबरों के सम्बन्ध में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राजेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद कौशाम्बी में रवी अभियान 2024-25 में सहकारिता विभाग में डी०ए०पी० उर्वरक की उपलब्धता 2936 मै०टन तथा एन०पी०के० 1589 मै०टन है। दिनांक 15.11.2024 को 882 मै०टन एन०पी०के० उर्वरक की आपूर्ति प्रयागराज रैक प्वाइंट नैनी को प्राप्त हुई है, जिसकी आपूर्ति सहकारी समितियों, आईएफ०एफ०डी०सी०, एग्रीजक्शन, यू०पी० एग्रो एवं इफको ई-बाजार को किया जा रहा है। पी०सी०एफ० द्वारा प्राईवेट सेक्टर की 06 कम्पनियों-चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड कैमिकल लि0, नेशनल फर्टिलाइजर लि0, राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर लि0, हिन्दुस्तान उर्वरक एण्ड रसायन लि0, प्रदीप फास्फेट्स लि0 एवं इण्डियन पोटास लि0 से डी०ए०पी० उर्वरक की आपूर्ति के लिए अनुबन्ध कर लिया गया है। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशां के क्रम में जनपद को प्राईवेट सेक्टर में प्राप्त होने वाली डी०ए०पी० उर्वरक का 30 प्रतिशत आवंटन सहकारी समितियों में किया जायेंगा।

[16/11, 9:07 pm] +91 98391 01290: *युवा मत्स्य सहकारी समिति की बैठक 22 को*

*कौशाम्बी।* युवा मत्स्य सहकारी समिति l t d भरतपुर बांसुरी की बैठक 22 नवंबर को आहूत की गई है। उक्त आशय की जानकारी समिति के प्रवर्तक नवीन कुमार ने देते हुए बताया है की बैठक दोपहर 12:00 शिव मिलन निषाद के आवास पर आयोजित की जाएगी। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ-साथ महुआ समाज के लोग शामिल होंगे। इस दौरान समिति गठन व विस्तार की कार्यवाही के साथ ही महुआ समाज की समस्याओं पर !भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि समय का ध्यान देते हुए बैठक में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

[16/11, 10:29 pm] +91 99194 75893: *चायल सीएचसी में पहले दिन हुए सिजेरियन प्रसव में जच्चा-बच्चा स्वस्थ*

*चायल सीएचसी में डीएम के निर्देश पर सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* चायल सीएचसी चिकित्सकों की टीम ने शनिवार को पहले दिन दो सफल प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।सीएचसी चायल में शनिवार से सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू कर दी गई। 27 वर्षीया प्रसूता सुशीला भारतीय पत्नी रितेश निवासी पहाड़पुर सुधवर थाना चरवा को परिजन अस्पताल लेकर आए। गर्भवती महिला का चिकित्सकीय परीक्षण डाक्टरों ने किया तो सामान्य प्रसव कराने के हालात नहीं थे। अधीक्षक डॉ. ललित कुमार सिंह (एनेस्थेस्टि), डॉ. याशमीन (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. विवेक गुप्ता (सर्जन), डॉ. सुभाष गौड़ (बाल रोग विशेषज्ञ) ने नॉन एफआरयू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सिजेरियन प्रसव कराने का निर्णय लिया। चिकित्सकों की टीम ने दोनों गर्भवती महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया।

प्रसूता सुशीला ने बताया कि सिजेरियन के बाद हमें कोई परेशानी नहीं है। वहीं 30 वर्षीया बबली पत्नी राजेश निवासी बैरगांव थाना सरायअकिल के परिजनों ने बताया कि पहले तो डर लगा, लेकिन अब किसी बात की परेशानी नहीं है। मरीज की देखरेख करने के लिए डाक्टर और नर्स हमेशा आते-जाते रहते हैं। यहां हम लोगों को किसी भी बात की कोई परेशानी नहीं हो रही है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. ललित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को सिजेरियन के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता था। अब लोगों का समय और रुपया दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के लिए आशा कार्यकत्री सीमा एवं निशा सिंह ने लाभार्थी को प्रेरित किया है।

[16/11, 10:55 pm] +91 98391 01290: *घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी*

*बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद,सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस*

*कौशाम्बी* जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी बाइक को बाइक चोर गिरोह के सदस्य ने चोरी कर ली,बाइक चोरी की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची,जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है।सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर 9 शिवाला पर निवासी रवि कुमार पाण्डेय पुत्र विधि नारायण पाण्डेय के घर के बाहर शनिवार को दोपहर 2:15 बजे उनकी बाइक UP73 P 3465 को बाइक चोर गिरोह का चोर चोरी कर ले गया,बाइक चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बाइक चोरी की घटना की सूचना पीड़ित रवि पांडे ने सैनी पुलिस को लिखित रूप में दी,आरोप है कि लिखित सूचना के बाद भी सिराथू की सेल्फी फोटो बाज पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची,जिसको लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.