पूर्णिया बिहार यूपी आज तक से मोहम्मद इरफान कामिल ।
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 24*जनजाति गौरव दिवस 2024 के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत किया गया।
जमुई( बिहार )में आयोजित जनजाति गौरव दिवस 2024 के अवसर Ezcc, ministry of culture government of India & kala sanskriti yuwa vibhag Bihar sarkar के सौजन्य से पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी बिहार कला पुरस्कार भिखारी ठाकुर अवार्ड और राष्ट्रीय लोक विद पुरस्कार से सम्मानित श्री विश्वजीत कुमार सिंह के संयोजन और नेतृत्व में कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया के कलाकार देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत जमुई में जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर किया गया। प्रधान मंत्री जी ने कला भवन के आदिवासी समुदाय के कलाकार पवन इक्का के हाथों से लकड़ी में बनी घुंघरू का खंजरी का डंडा लेकर खुद बजाने लगे और कलाकारों का हौसला बढ़ाया।

More Stories
पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*
पूर्णिया बिहार 25 अक्टूबर 25* *कांग्रेस को मुस्लिम डिप्टी सीएम का नाम तुरंत घोषित करना चाहिए,
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।