बाराबंकी15नवम्बर24*एएनटीएफ ने बरामद किया 46 लाख का गांजा
बाराबंकी। एएनटीएफ थाना बाराबंकी ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास 46 लाख कीमत का गांजा बरामद किया। पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ यूनिट लखनऊ के नेतृत्व में बाराबंकी थाने ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर तस्कर अंकित सिंह निवासी आदर्श नगर, नगर कोतवाली उन्नाव व नितेश यादव निवासी थाना
विशम्भरपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया। इनके पास टीम ने 91 किलो 335 ग्राम गांजा बरामद किया । इसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 46 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि राजू सिंह नामक व्यक्ति के साथ बाराबंकी गांजा लेकर आए थे। राजू सिंह साझेदारी में काम करता है। जिसका इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली एएनटीएफ की टीम में उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा,सूरज सिंह, हेड कांसेटेबिल आदिल हाशमी, आलोक सिंह, वेद प्रकाश दुबे शामिल रहे।
More Stories
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा02जुलाई25* थाना माँट पुलिस ने सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*