बाराबंकी*15/11/2024*आपरेशन खोज” के तहत रास्ता भटकर आए 05 वर्षीय बालक के परिजनों का पता लगाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया-*
*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा “आपरेशन खोज” के तहत रास्ता भटकर आए 05 वर्षीय बालक के परिजनों का पता लगाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया-*
आज दिनांक 15.11.2024 को 05 वर्षीय बालक रास्ता भटकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पल्हरी चौराहा के पास आ गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा “आपरेशन खोज” के तहत अथक प्रयास कर परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बालक संतोषी माता मंदिर, भीतरी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा परिजनों का पता लगाकर उक्त बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किए गए कार्य की आम जन मानस व परिजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

More Stories
कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*
सुल्तानपुर 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर जनपद की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या11/11/2025*अयोध्या पुलिस का सराहनीय कार्य। ई-रिक्शा में महिला का छूटा पर्स कराया वापस