August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया20अक्टूबर*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*

औरैया20अक्टूबर*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*

औरैया20अक्टूबर*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*

*औरैया 20 अक्टूबर 2021* – _जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार 20 अक्टूबर को दिवाकर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड औरैया के मीटिंग हॉल में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाएं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, सीनियर सिटीजन के अधिकार, दैवीय आपदा पीड़ित योजना, सुलह समझौता केंद्र एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, मुख्यमंत्री बाल विकास योजना आदि योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरुक किया गया। नालसा द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकार आपदा पीड़ित, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकार, बाल श्रम बच्चों की तस्करी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सचिव द्वारा बताया गया कि लोगों को कानूनी प्रक्रिया से डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कानून आप लोगों के लिए बनाया गया है और आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। लोगों को बताया गया कि वह अपने माता-पिता का ख्याल रखें एवं उनके रहने के लिए समुचित व्यवस्था एवं उचित देखभाल करें। यह बच्चों का दायित्व हैं। विकास खंड अधिकारी द्वारा बताया गया कि वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह मेरे कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकता है। उक्त कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी, लेखपाल अशोक दोहरे, कानूनगो, कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार तथा पीएलबी लालता प्रसाद, रवि दत्त, राजकुमार, गायत्री, प्रीति, सोनी, पायल एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।_

 

????????????

*जिला सूचना कार्यालय, औरैया*

????????????