अयोध्या12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[12/11, 9:26 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
महंगाई की राह पर चले प्याज और लहसुन बिगड़ा रसोई का बजट
भेलसर(अयोध्या)सब्जियों के लगातार बढ़ रहे दामों से रसोई घर का की रौनक ही फीकी पड़ गई है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं,जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों की रसोई घर में प्याज़ की खुशबू नजर नही आ रही,यही नहीं लहसुन का स्वाद भी गायब हो गया है।
आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। प्याज़ के दाम बढ़ने के साथ ही लहसुन और हरी मिर्चा के रेट भी बढ़ चुके हैं। सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। सब्जियों के बढ़ते दाम ने खाने का स्वाद ही बिगाड़ दिया है।
कुछ दिनों पहले 40 से ₹ 50 रुपए प्रति किलो चल रहा प्याज़ अचानक से महंगा हो गया है। प्याज़ के दाम प्रतिकिलो 70/80 पहुंच गया। हरी सब्जियों के महंगे होने की वजह से आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां ही गायब सी हो गई है। हरी सब्जियों में सबसे ज्यादा महंगाई की मार प्याज और लहसुन पर आ गई है 70/80 और लहसुन 350/400 प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। प्याज़ के दाम सुनकर ही लोगों के आँसू निकलते है।
सब्जियों के दामों में भारी उछाल
इस समय प्याज ही नहीं बल्कि सभी हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जहां प्याज
70/80 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है तो वही लहसुन 350/400 रूपए प्रति किलो, हरी मिर्च 70/80 रूपए प्रति किलो,लौकी 20 से 30,
भिंडी 30 से 40, गुइया 60 से 80 प्रति किलो, बैगन गोल 30 से 40,
कद्दू 40 से 50, करेला 60 से 80, के भाव से बिक रहा है।
क्यों बढ़े प्याज के दाम?
सब्जी के विक्रेता लियाकत अंसारी और राम अचल ने बताया कि बारिश के मौसम में प्याज की उत्पादकता में कमी हो गई थी, जो प्याज हुआ भी था, वह अचानक हुई बारिश में बर्बाद हो गया. ऐसे में दूरदराज क्षेत्रों से आने वाला प्याज महज 1 हफ्ते के अंदर कई गुना ज्यादा महंगा हो गया या यूं कहें कि अब प्याज खरीदना आम आदमी के लिए बहुत महंगा हो गया।
वहीं सब्जी खरीद रहे मोहम्मद जुनैद गुज्जर और कारिया ने बताया कि महंगी सब्जी होने से आम आदमी की जेब का बजट हिल गया है। अगर ऐसे ही महंगाई रही तो आम आदमी से हरी सब्जियां भी दूर हो जाएंगी।
[12/11, 9:26 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
बहु से जोर जबरदस्ती कर अवैध संबंध कायम करने की वजह से की गई दिव्यांग की हत्या
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के ग्राम हरौरा से छह दिन से लापता राम सुरेश की हत्या बहु से जोर जबरदस्ती कर अवैध संबंध कायम करने की वजह से की गई।हत्या के आरोप में पुलिस ने भतीजे और बहू को जेल भेजा है।
मालूम हो कि कोतवाली रुदौली की ग्राम हरौरा के दिव्यांग राम सुरेश उम्र 45 वर्ष 6 नवंबर की रात ई-रिक्शा लेकर घर से निकले और लापता हो गए।7 नवंबर की शाम दोनों पैरों के दिव्यांग राम सुरेश का ईरिक्शा हंसनानाऊ मोड़ के निकट पाया गया।भाई गंगाराम ने राम सुरेश की लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि राम सुरेश अपने भतीजे सुनील और बहू राधा के साथ रहता था। अविवाहित राम सुरेश ने 6 महीने पहले भतीजे की गैर मौजूदगी में बहु राधा से जबरदस्ती अवैध संबंध बना लिया। इसके बाद राम सुरेश भतीजे की गैर मौजूदगी में आए दिन दुष्कर्म करता रहा जिससे अजीज होकर बहू ने इसकी जानकारी पति सुनील को दी।पति सुनील ने पत्नी राधा और रिश्तेदार कुलदीप के साथ राम सुरेश को हटाने की योजना बनाई।योजना के मुताबिक छह नवंबर की रात नौ बजे राधा ने पेट में तेज दर्द होने की बात बताई तो राम सुरेश डॉक्टर को दिखाने के लिए ईरिक्शा पर बहु राधा को लेकर निकला। बीच रास्ते में शौच का बहाना कर राधा खेत में गई। पीछे राम सुरेश भी पहुंच कर जोर जबरदस्ती करने लगा तो पहले से योजना के मुताबिक छुपा कर लाई लोहे की रॉड से राम सुरेश की सर पर वार कर दिया।राम सुरेश के गिरते ही पति सुनील और रिश्तेदार कुलदीप पहुंच गए। जिन्होंने लोहे की राड से मौके पर ही सुनील के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद राम सुरेश के ईरिक्शा पर ही लाश को लेकर गांव के बाहर नाले के किनारे जलकुंभी के नीचे लाश को छुपा दिया। रिक्शा को हसनामाऊ मोड़ के किनारे खड़ा कर सभी लोग अपने घर चले गए। बताया कि राम सुरेश की हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और राम सुरेश की लाश सुरेश और राधा की निशानदेही पर नाले में जलकुंभी के नीचे से बरामद की गई है।शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसमें सर में छह चोटें आई हैं।हत्या और हत्या को छुपाने की धाराओं में भतीजे सुनील और बहू राधा को जेल भेजा जा रहा है। तीसरे आरोपी कुलदीप की तलाश की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,
पूर्णिया3दिसम्बर24*एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता चौक को भी प्राप्त हुआ नेशनल प्रमाणपत्र