November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:12 नवम्बर 24 *"तरंग "को देखकर मस्ती की लहर में झूमे दर्शक*

मिर्जापुर:12 नवम्बर 24 *”तरंग “को देखकर मस्ती की लहर में झूमे दर्शक*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:12 नवम्बर 24 *”तरंग “को देखकर मस्ती की लहर में झूमे दर्शक*

*वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन*

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल नार घाट शाखा का वार्षिक समारोह लोहिया तालाब शाखा के प्रांगण में धूमधाम के साथ आयोजित किया गयाl समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी थे ।विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर चंद्रकेतु ,डॉक्टर रितु दुआ, डॉक्टर आर सी दुआ, शशि खेतान, अंशु अग्रवाल , आशुतोष अग्रवाल , कामिनी पांडे उपस्थित थे।कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों व डायरेक्टर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।उसके पूर्व अतिथियों के सम्मान में शानदार मार्च पास्ट बच्चों द्वारा निकाला गया।कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना के साथ हुई।इसी के साथ विद्यालय का गीत “आई हैव ए ड्रीम “की रोमांचक प्रस्तुति भी की गई ।आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति से लगभग 30 बच्चों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया ।एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया ।स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह प्रिंसिपल ,वाइस प्रिंसिपल का परिचय दिया गया तथा विद्यालय के होनहार बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।नर्सरी एलकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बार्बी डांस की शानदार प्रस्तुति की गई महिषासुर मर्दिनी की कथा पर आधारित क्लासिकल नृत्य ने दर्शकों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया ।यूकेजी के बच्चों ने मोबाइल की बुरी लत पर केंद्रित नृत्य प्रस्तुत किया। स्काउट टीम द्वारा स्काउट एंड गाइड का प्रदर्शन दांतों तले उंगली दबाने पर विवश करने वाला था । कराटे और योगा के छात्राओं ने आश्चर्य जनक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोहन लिया। कक्षा एक और दो के बच्चों के क्लाउन डांस ने अपना जलवा बिखरा कक्षा तीन और चार के बच्चों ने संगीत में नाटक एवं नृत्य दिखाकर माता-पिता को मंत्रमुग्ध कर दिया ।बच्चों द्वारा कव्वाली की शानदार प्रस्तुति की दर्शकों ने खूब सराहना की। माइम एक्ट और द्रौपदी चीर हरण कथा ने दर्शकों का ध्यान आज की ज्वलंत समस्या पर खींचा कार्यक्रम के अंत में गीता सार के माध्यम से श्री कृष्णा के उपदेशों का पालन करने की सीख दी गई। अतिथियों एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम की दिल खोलकर प्रशंसा की ।साउंड लाइट की व्यवस्था किसी भी थिएटर से कम न थी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्कूल मैनेजमेंट शिक्षक बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डैफोडिल्स स्कूल की कुछ खास विशेषताएं हैं जो और कहीं नहीं है यहां बच्चों को अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाता है बच्चे अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं।सभी विशिष्ट अतिथियों को तरंग के मंच पर सम्मानित किया गया । अंत में विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल रिया भूटानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अभिभावकों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों से स्कूल का प्रांगण खचाखच भरा था।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.