November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ11नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ11नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ11नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ -बहराइच हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन का मामला, बुलडोजर एक्शन पर लगाई गई रोक पर आज की सुनवाई, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के द्वारा आज की सुनवाई, 23 परिवारों को दिए गए पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस, मामले में पीडब्ल्यूडी के नोटिस पर आज होनी थी सुनवाई, आज कोर्ट में मुकदमा नहीं लगा अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी

➡लखनऊ-कृषि मंत्री ने की खेत तालाब योजना की समीक्षा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समीक्षा बैठक की , बीहड़ सुधार के कार्यों की समीक्षा की गयी, लखनऊ कृषि निदेशालय में समीक्षा की गयी

➡लखनऊ-नव नियुक्त उद्यमी मित्रों के प्रशिक्षण एवं प्रेरण कार्यक्रम, मुख्य सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, आज से 23 नवंबर तक चलेगा प्रशिक्षण एवं प्रेरण कार्यक्रम

➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति का शुभारंभ, भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में किया गया शुभारंभ, यह नीति राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देगी , बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक पहल है, नीति से निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा, शैक्षिक अवसरों का विस्तार होगा

➡लखनऊ-‘पालि साहित्य सम्मेलन-2024’ का आयोजन किया गया , 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव के तहत सम्मेलन, समापन दिवस पर मुख्य अतिथि असीम अरुण हुए शामिल, अवधि में बुद्ध विहार शान्ति उपवन में हुआ संपन्न

➡लखनऊ -कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का मामला, खड़गे के बयान पर यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का जवाब, मलिकाअर्जुन सठिया गए हैं- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, उनकी शिक्षा दीक्षा सोनिया गांधी के कॉलेज में हुई है-दिनेश प्रताप

➡लखनऊ-जलकल में राजस्व वसूली में बढ़ोतरी के लिए नई पहल, नगर निगम लखनऊ के जलकल विभाग की नई पहल, राजस्व वसूली में बढ़ोतरी के लिए एक नई पहल शुरू की, जोन-4 के अंतर्गत आने वाले वार्डों में अभियान चलेगा, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लगाया जाएगा

➡लखनऊ-लखनऊ के कठौता झील में पानी का संकट , झील में पानी की कमी केवल 4 दिन का पानी बचा, कठौता झील से फिल्टर होकर लाखों परिवार को पहुंचता है पानी , कल तक झील में पानी पहुंच जाएगा- जलकल विभाग

➡लखनऊ-अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान, उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम,इनपर अंकुश लगाने के लिए अभियान, बाराबंकी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर की गई चेकिंग
10 वेंडरों को ट्रेनों में सामान बेचते हुए पकड़ा गया, अनाधिकृत रूप से खानेपीने का सामान बेचते पकड़ा गया

➡अयोध्या -प्रयागराज में छात्रों पर हुई लाठीचार्ज का मामला, मामले में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, ‘जब से BJP सरकार आई हर वर्ग का उत्पीड़न हो रहा’, चाहे वह किसान हो, छात्र हो, नौजवान हो- अवधेश प्रसाद, सभी लोगों का शोषण हो रहा है- सांसद अवधेश प्रसाद, ‘जायज मांगों को पूरा करने के बजाय लाठीचार्ज हो रहा’, ‘यह आजाद देश में सरकार का सबसे बड़ा अत्याचार है’, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं- सांसद अवधेश प्रसाद

➡मुजफ्फरनगर -सपा प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राजपाल कश्यप का बयान, ‘इनको चुनाव जीतना है चाहे बहन-बेटियों की साड़ी खोलनी पड़े’, लखीमपुर में चीरहरण करने का काम BJP ने किया- राजपाल, BJP के लोग बहन बेटियों का दुख दर्द नहीं समझते- राजपाल, ‘चाणक्य ने कहा था राजा उसको होना चाहिए जिसका परिवार हो’ , बीजेपी में सबसे ज्यादा गुंडे, दुराचारी, बलात्कारी है- राजपाल

➡अयोध्या-परिवहन विभाग की एक मुश्त समाधान योजना, राजस्व समीक्षा पर RTO प्रशासन ने बैठक कर निर्देश दिये, आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने अयोध्या ने की बैठक , सभी अधीनस्थ अधिकारियों को फुल एक्शन मोड में आने के निर्देश , अयोध्या मंडल के सभी एआरटीओ के साथ बैठक की, ट्रांसपोर्ट यूनियन भी बैठक में रहे मौजूद , अयोध्या संभागीय परिवहन अधिकारी ने की बैठक

➡गाजियाबाद-HIV संक्रमण की खबर का सीएमओ ने किया खंडन, टैटू बनवाने से महिलाओं में होता है HIV संक्रमण, CMO कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर किया खंडन, मीडिया में चल रही खबरें तथ्यों से परे- सीएमओ, जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी ने दी सफाई
‘विभाग ने नहीं जारी किए कोई भी आंकड़े’

➡फिरोजाबाद-किसान यूनियन ने सब स्टेशन नारखी पर दिया धरना प्रदर्शन, धरने में मौजूद राष्ट्रीय सचिव ने स्पीकर से कहे अपशब्द, राष्ट्रीय सचिव ने राजपत्रित अधिकारी के लिए कहे अपशब्द, राष्ट्रीय सचिव ने एक्सियन को गाली से किया संबोधित, गाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

➡मेरठ-भारत समाचार की ख़बर का दमदार असर , गुजरात की कंपनी से घटिया केबिल खरीद का मामला, PVVNL मुख्यालय के DQG सैल के 2 XEN पर एक्शन, एमडी ईशा दुहन ने DQC सैल के 2 XEN को हटाया , रिटायरमेंट के करीब XEN संजीव गोयल को हटाया , इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्शन देख रही XEN IT प्रेरणा हटाई , केबिल इंस्पेक्शन के दौरान मिली थी अनियमितताएं, घटिया केबिल इंस्पेक्शन करने वाले XEN पर एक्शन नहीं

➡अमेठी-सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की पदयात्रा पहुंची नेवादा, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रामकथा में शामिल हुए, नेवादा में आयोजित श्री रामकथा कार्यक्रम में हुए शामिल, लोगों के साथ बैठकर सुना प्रभु श्रीराम लला की कथा, पदयात्रा के पहले दिन नेवादा गांव में करेंगे रात्रि विश्राम, नेवादा गांव में स्थित इंटर कॉलेज में करेंगे रात्रि विश्राम, कल सुबह सपा विधायक अयोध्या के लिए होंगे रवाना

➡वाराणसी-वाराणसी के सारनाथ में हाइप्रोफाइल जुए का मामला, बनारस जुआ लूट विवाद पर पुलिस वाले की कविता वायरल, अपार्टमेंट में पुलिस रेड के नाम पर हुआ था फ्रॉड, जुए के अड्डे से लगभग 40 लाख रुपए साथ ले गए थे, जुआ कांड का सीसीटीवी फुटेज आया था सामने, इंस्पेक्टर की वर्दी में व्यक्ति ने फ्लैट में छापा था मारा, सारनाथ इलाके में रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट का मामला

➡प्रयागराज-यूपी लोक सेवा आयोग पर छात्रों का प्रदर्शन जारी, अनिश्चितकालीन के लिए प्रतियोगी छात्र धरने पर बैठे, PCS,RO,ARO की परीक्षा दो दिन कराने का कर रहे विरोध, नॉर्मलाइजेशन का भी छात्र-छात्राओं ने किया विरोध, गेट के बाहर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी , लोक सेवा आयोग के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, गेट नंबर 2 पर प्रतियोगी छात्रों का चल रहा धरना

➡गोरखपुर-सीएम योगी से आज मिले व्यापार मंडल के पदाधिकारी, गोरखनाथ मंदिर में मिले थे व्यापार मंडल के पदाधिकारी, 45 लाख की चोरी के पर्दाफाश के लिए दिया धन्यवाद, SP सिटी, CO कोतवाली, SHO की तत्परता की सराहना की, 22 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से हुई थी चोरी, चोरों ने नगदी के साथ सोने चांदी के सिक्के किए थे चोरी , पुलिस ने तत्परता दिखाते 4 चोरों को किया था गिरफ्तार, कोतवाली क्षेत्र के दुर्गावाणी स्थित खाटू सेल्स दुकान का मामला

➡आगरा -बीच सड़क सिपाही का पेशाब करते वीडियो वायरल , चौकी के सामने नशे में धुत सिपाही की करतूत वायरल, इंस्पेक्टर को वायरल वीडियो की नहीं कोई जानकारी, सड़क चलते राहगीरों ने वीडियो बना किया वायरल , अंगूरी के नशे में वर्दी की हनक लिखकर हुआ ट्वीट , वायरल वीडियो पर आगरा पुलिस ने रीट्वीट किया, उक्त प्रकरण में सिपाही निलंबित, विभागीय जांच शुरू, सदर शहिद नगर चौकी के सामने का वायरल वीडियो

➡मुरादाबाद -मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर युवक को आया हार्ट अटैक, जीआरपी ने सीपीआर देकर युवक की बचाई जान, पुलिस का युवक को सीपीआर देने का वीडियो वायरल, जवानों ने तत्काल युवक को लेटाकर दिया सीपीआर, हालत में सुधार होने पर अस्पताल में कराया भर्ती, जीआरपी मुरादाबाद की तत्परता से बची युवक की जान

➡दिल्ली-सांसद अनिल बलूनी के आवास पर मनाया जा रहा ‘इगास पर्व’ , पीएम मोदी ‘इगास पर्व’ पर सांसद अनिल बलूनी के आवास पहुंचे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
हर वर्ष दिल्ली आवास पर अनिल बलूनी मनाते हैं ‘इगास पर्व’

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.