रायबरेली11नवम्बर24*कृषि रक्षा इकाई में किया गया किसान मेले का भव्य आयोजन
महराजगंज/रायबरेली। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ी करण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला रवि वर्ष 2024 का आयोजन कृषि रक्षा इकाई परिसर महराजगंज में किया गया। जिसमें सैकड़ों किसानों ने पहुंचकर मेले में कृषि संबंधित जानकारियां ली तो वही कृषि मेले में किसानों को निशुल्क 01 किलो सरसों बीज वितरित किया गया। बताते चले की पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज दिन सोमवार 11/11/2024 को कृषि रक्षा इकाई परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कृषि मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने उपस्थित किसानों को बताया कि, सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है तथा किसानों को कृषि करने हेतु उपकरण भी छूट में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसका लाभ आप सभी लोग मौके पर आकर उठाएं। वहीं मौजूद उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अख्तर हुसैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि, क्षेत्र के किसानों द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तथा छूट किसानों के खातों में भेजी जाएगी तो वही उपस्थित किसानों को निशुल्क 01 किलो सरसो का बीज वितरित किया गया तथा किसानों को कृषि संबंधी अनेको जानकारियां दी गई तथा जिले से अधिकारियों ने पराली न जलाने की भी बात कही और बताया कि फसल अवशेष व पराली को किसान भाई जलाएं नहीं बल्कि ऐसी व्यवस्थाएं आ चुकी हैं जिनसे पराली को खेत में ही नष्ट करके जैविक खाद तैयार किया जा सकता है। इस मौके पर विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर रंजन द्विवेदी, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक रामनरेश गौड़, एसएमएस महराजगंज विजय कुमार, एडिओ एजी महराजगंज, वीरेंद्र सिंह प्रभारी बीज भंडार डॉक्टर अंकित यादव, उमेश कुमार उर्फ कुन्नू, विदुल, मार्तंड शुक्ला, जंग बहादुर यादव, मंसाराम, राम निहोरे, सहजराम,जगन्नाथ सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें