नई दिल्ली11नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर🌷शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* समाज को बांटने की साजिश चल रही, इसे रोकना जरूरी’, श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर मोदी
*2* मोदी बोले-कुछ लोग देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं, हमें मिलकर उन्हें रोकना है; संत-महात्माओं ने हमारी पहचान को पुनर्जीवित किया
*3* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जाति, धर्म, भाषा, ऊंच-नीच, पुरुष-महिला, गांव-शहर के आधार पर समाज को बांटने की साजिश चल रही है। यह जरूरी है कि हम राष्ट्रीय दुश्मनों की इस कोशिश की गंभीरता को समझें, इस संकट को पहचाने और मिलकर ऐसी हरकत को परास्त करें। हमें मिलकर काम करना है। हमें मजबूत, सक्षम और शिक्षित युवा तैयार करने हैं
*4* RSS चीफ भागवत बोले- तीसरे विश्वयुद्ध की संभावना बनी, दुनिया शांति के लिए भारत की ओर देख रही, पर कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे
*5* जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बने, छह महीने का कार्यकाल; इस दौरान मैरिटल रेप समेत 5 बड़े मामलों की सुनवाई करेंगे
*6* केरल के राज्यपाल मोहम्मद खान बोले-‘बंटोगे तो कटोगे’ में कुछ गलत नहीं, आरिफ मोहम्मद ने कहा-जब आस्था समान है तो हम सबको एक होना चाहिए
*7* सुप्रीम कोर्ट बोला-सालभर पटाखा बैन पर फैसला लें, कोई धर्म प्रदूषण फैलाने को बढ़ावा नहीं देता; दिल्ली सरकार को 25 नवंबर की डेडलाइन
*8* प्रयागराज में PCS व RO/ARO परीक्षा को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, भारी पुलिस बल तैनात
*9* प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर गरमाई राजनीति; अखिलेश ने BJP को घेरा, कहा- नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं
*10* 30 दिन के लिए जेल से बाहर आया आसाराम, आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराएगा; 11 साल में दूसरी बार पैरोल मिली
*11* शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार रहा, सेंसेक्स 9 अंक चढ़ा और निफ्टी 6 अंक फिसला, BSE स्मॉल कैप 627 अंक गिरा
*12* JSW होल्डिंग्स का शेयर 4 दिन में 70% बढ़ा, आज 10% के अपर सर्किट के साथ ₹16,978.30 के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा
*==============================*
शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-प्रदेशवासियों को सुगम, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी लगातार अहम कदम उठा रहे, साढ़े 7 वर्ष में प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव हुआ, बीमारू प्रदेश कहे जाने वाले यूपी को उत्तम प्रदेश बनाया है, यूपी सरकार ने दी निजी केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सौगात, 14 लाख गर्भवती महिलाओं को फ्री अल्ट्रासाउंड की सौगात, गर्भवती महिलाओं को ई-रुपी वाउचर जारी कर रही सरकार, हर माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को जारी कर रही सरकार, 14,50,238 वाउचर अबतक किये जा चुके हैं जारी, 6,81,341 वाउचर का प्रयोग कर चुकी हैं गर्भवती महिलाएं , पीपीपी मोड पर गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाएं , 1,861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दी जा रही सुविधाएं
➡लखनऊ-दूरसंचार डीजी डॉक्टर संजय तरडे का बयान , सीएम का आदेश है बेहतरीरन तकनीकी व्यवस्था रखी जाए-संजय तरडे, बेहतरीन से बेहतरीन तकनीकी व्यवस्था रखी जाए-डॉ. संजय, IIIT इलाहाबाद तकनीकी क्षेत्र में बेहतरीन संस्था है- संजय तरडे
IIIT इलाहाबाद से हमारा MOU हुआ है- संजय तरडे, इनकी तरफ से समस्या का रिसर्च सोल्यूशन आएगा-डॉ. संजय
➡लखनऊ-राजधानी लखनऊ में किसानों के सामने खाद का संकट, साधन सहकारी समितियों में खाद के लिए लंबी कतारों में खड़े किसान , सुबह से कतार में खड़े किसानों को समय से नहीं मिल रही खाद, गोसाईगंज ब्लॉक के चमरतलिया सहकारी समिति पर लगी लाइन, आक्रोशित किसानों ने सहकारी समिति पर किया हंगामा, कालाबाजारी और समय से खाद न मिलने को किया हंगामा
➡झारखंड -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , झारखंड के पांकी में सीएम योगी की जनसभा, हमारी सरकार में विरासत का सम्मान-सीएम, सबकी आस्था का सम्मान हो रहा है-सीएम, झारखंड में माफिया पनप रहे हैं-सीएम योगी , विपक्ष के लोग बांटने में जुटे हैं-सीएम योगी , बीजेपी सरकार में भावनाओं का सम्मान-सीएम, झारखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं-सीएम योगी , यूपी में माफिया सीधा ऊपर जाते हैं-सीएम योगी , बदमाशों का राम नाम सत्य होता है-सीएम योगी , झारखंड में युवाओं की अनदेखी हो रही-सीएम योगी
झारखंड में संसाधनों की लूट हो रही-सीएम योगी , ये लोग घुसपैठियों के हितैषी हैं-सीएम योगी , कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है-सीएम योगी , झारखंड में किसान आत्महत्या को मजबूर-सीएम योगी , केन्द्र की योजनाएं यहां लागू नहीं हो रहीं-सीएम योगी
जब-बज बंटे हैं तब-तब कटे हैं-सीएम योगी , बंटे थे तभी अयोध्या,मथुरा, काशी गया-सीएम , हमें अब बंटना नहीं है-सीएम योगी , बटेंगे तो कटना तय है-सीएम योगी, झारखंड को पहचान के लिए तड़पना पड़ रहा-सीएम
➡झारखंड -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान, जब भी हम बंटे हैं तो कटे हैं-सीएम योगी, ‘अब बटना नहीं है,एक रहना है,एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’, ये लोग बांग्लादेशियों के हितैषी हैं-सीएम योगी , ये लोग त्योहारों में पत्थरबाजी करने वालों के हितैषी हैं-सीएम, भाजपा आएगी पत्थरबाजों का उपचार कर देगी- सीएम , भाजपा आएगी गुंडा माफियाओं का उपचार कर देगी-सीएम, भाजपा आएगी बेटियों का सम्मान देगी-सीएम
➡लखनऊ-जेल में चंद्रशेखर आजाद-अब्दुल्ला आजम की मुलाकात, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान, ये लोग वोट के लिए कुछ भी करेंगे – राकेश त्रिपाठी. सजायाफ्ता अपराधी और परिजनों के प्रति प्यार उमड़ा- राकेश, ‘अली की रट लगाने वाले चुनाव में बजरंगबली को याद कर रहे’, हिंदुओं की एकजुटता के नारे से ये घबराए हैं – राकेश
➡लखनऊ – प्रयागराज में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, अखिलेश यादव ने भाजपा को युवा विरोधी बताया, छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय- अखिलेश, ‘UPPSC में धांधली रोकने के लिए अभ्यर्थियों की मांग’, ‘मांग बुलंद हुई तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी’, नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं- अखिलेश यादव , हम युवाओं के साथ हैं – अखिलेश यादव, युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा – अखिलेश यादव
➡उन्नाव – राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम की जांच, टीम की जांच में चौकाने वाला खुलासा, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने ली ज्यादा लीव, 365 दिनों की जगह 400 दिनों का मेडिकल लीव, कमरे में सड़ा मिला मिड-डे-मील खाने का सामान, शिक्षकों के आपसी विवाद में 8 महीने से बंद है स्कूल, बीएसए उन्नाव संगीता सेंगर ने मामले पर साधी चुप्पी, सेवाकाल में सिर्फ 2 साल का ही मिल सकता है CCL, मामला में BSA ने CCL गड़बड़ी मे जांच के दिए आदेश, टिकरगढ़ी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡गोंडा – नरायनपुर वली के प्रधान रानू शुक्ला पर केस दर्ज, दुष्कर्म मामलें में प्रधान रानू शुक्ला पर केस दर्ज, शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया, धमकी देने के मामले में भाई,1 रिश्तेदार भी आरोपी , गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, MLA अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई, हलफनामा दाखिल करने के लिए सरकार ने मांगा समय, 25 जुलाई को मामले में अगली सुनवाई होगी, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच कर रही सुनवाई
➡मुरादाबाद – क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मूंढापांडे ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पेट्रोल पंप सील कर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पंप मालिक पर मिलावटी पेट्रोल, डीजल बेचने का आरोप, ग्राहकों को पूरे पैसे देकर कम पेट्रोल देने का भी आरोप, ग्रामीणों ने DM के सामने पेट्रोल पंप मालिक पर लगाए आरोप, DM के आदेश पर पेट्रोल पंप मालिक नासिर हुसैन पर कार्रवाई, थाना मूंढापांडे इलाके के बुजपुर आशा का मामला
➡मुरादाबाद – कुंदरकी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, लोकसभा का परिणाम पूरा देश देख रहा – अखिलेश, PDA, इंडिया गठबंधन ने BJP को हरा दिया – अखिलेश, बीजेपी के चारों खाने चित हो गए – अखिलेश यादव, ये लोग पीडीए से घबराए हुए हैं – अखिलेश यादव, ये लोग नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग हैं- अखिलेश, हमारे मुख्यमंत्री जी को अंग्रेजी नहीं आती – अखिलेश यादव, सीएम ने PDA का फुलफॉर्म गलत बता दिया – अखिलेश, ये दलित,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों से नफरत करते हैं- अखिलेश, ‘DAP में भी PDA है इसलिए किसान को खाद नहीं मिल रही’, लाठी चलाने वालों याद रखना ऐसी ही सेवा मिलेगी – अखिलेश, प्रयागराज में छात्रों को लाठी मारी जा रही- अखिलेश यादव, इनके पास वोट होता तो वेशभूषा न बदलना पड़ता – अखिलेश , सुना है वेशभूषा बदलकर वोट मांगे जा रहे हैं – अखिलेश यादव, सीता मां का अपहरण भी वेशभूषा बदलकर हुआ था – अखिलेश, इन्हें PDA से नफरत, CM आवास गंगाजल से धुलवाया था- अखिलेश, घूम-घूमकर बता रहे कि हम माफिया हैं – अखिलेश यादव, ये लोग आइना देखकर नहीं निकलते क्या – अखिलेश यादव, सरकार पर लगातार कोर्ट जुर्माना लगा रहा – अखिलेश यादव
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में मासूम से हैवानियत का मामला, पुलिस ने आरोपी चाचा बिट्टू को भेजा जेल, चाचा ने मासूम बच्ची से किया था रेप, मेरठ के अस्पताल में मासूम का इलाज जारी, खतौली कोतवाली क्षेत्र गांव का था मामला
➡मुरादाबाद -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश ने प्रयागराज में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया, ये जो लाठी चला रहे हो वैसी सेवा आपको भी मिलेगी-अखिलेश, जैसी सेवा कर रहे हो वैसी सेवा आपको भी कभी मिलेगी-अखिलेश, नौजवान छात्र जो मांग लेकर गए उन्हें लाठी मारी गई-अखिलेश, इनके पास अब अधिकारियों के अलावा कोई नहीं बचा है-अखिलेश, कुंदरकी में रैली के दौरान अखिलेश ने लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया
➡प्रयागराज – यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर पर हंगामा, नारेबाजी, पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दफ्तर में घुसे अभ्यर्थी, हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर में घुसे, पीसीएस की परीक्षा एक दिन में कराए जाने की मांग, RO/ARO की परीक्षा को भी एक दिन में कराने की मांग, सुरक्षा के लिए पुलिस ने आयोग के सामने बैरिकेडिंग लगाई थी, UPPSC दफ्तर के सामने की बैरिकेडिंग अभ्यर्थियों ने तोड़ी
➡मैनपुरी – करहल में नकली डीएपी खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, उपजिलाधिकारी करहल ने पुलिस के साथ की छापेमारी, जिला कृषि अधिकारी ने नक़ली खाद फैक्ट्री की सीज, छापेमारी देख मचा हड़कंप, भागे नक़ली खाद तस्कर , नामी ब्रान्ड का पोटाश केमिकल, पैकिंग मशीन बरामद, थाना करहल के ग्राम नगला अलाई के पास का मामला
➡मैनपुरी – अज्ञात महिला के शव के साथ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, पुलिस ने कई दिन पूर्व घायल महिला को कराया था भर्ती, मौत के 5 दिनों बाद शव मोर्चेरी में पड़ा रहा, लगे कीड़े, स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को नहीं दी मौत की सूचना , बदबू फैलने से लोगों के कहने पर पुलिस ने लिया संज्ञान, पुलिस ने शव फ्रीज़र में रखवाया, पोस्टमार्टम बाद होगा संस्कार , मैनपुरी के महाराजा तेजसिंह अस्पताल की घटना
➡दिल्ली – आज चुनाव आयोग से मिलेगा बीजेपी नेताओं का दल, अर्जुनराम मेघवाल, अरुण सिंह, ओम पाठक करेंगे मुलाकात, डॉ संजय मयुख और शहजाद पूनावाला करेंगे मुलाकात, 4.30 बजे निर्वाचन सदन दिल्ली में होगी मुलाकात
➡झारखंड के हुसैनाबाद में सीएम योगी की जनसभा, आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा-सीएम, हमारी सरकार में विरासत का सम्मान-सीएम, झारखंड में किसान आत्महत्या को मजबूर-सीएम, बीजेपी का मतलब विकास और सुशासन-सीएम योगी, ये लोग राम मंदिर का निर्माण नहीं कर पाते-सीएम, आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा-सीएम, सबकी आस्था का सम्मान हो रहा-सीएम योगी, विपक्ष के लोग बांटने में जुटे हैं-सीएम योगी, ये लोग घुसपैठियों के हितैषी हैं-सीएम योगी, कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत-सीएम योगी, हुसैनाबाद को रामनगर बनाना है-सीएम योगी, यूपी में माफिया को खत्म किया-सीएम योगी
————————————————————————-
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर