भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर10नवम्बर24*भागलपुर महोत्सव में कई राष्ट्रीय कलाकार एवं कवि भाग लेंगे। महोत्सव का स्वागत समिति गठित
नागरिक विकास समिति की बैठक सुजागंज में आज संध्या रमन कर्ण की अध्यक्षता में हुई l जिसमें भागलपुर महोत्सव में कई राष्ट्रीय कलाकारों एवं कवि को बुलाने का निर्णय लिया गया l
भागलपुर महोत्सव स्थानीय सैनडिस कंपाउंड में 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए स्वागत समिति का गठन कर लिया गया है l
स्वागत समिति में भागलपुर के प्रबुद्ध वर्ष नागरिक श्री राजीवकांत मिश्रा, डॉक्टर वसुंधरा लाल ,महापौर , प्रोo सलाउद्दीन एहसन, सामाजिक कार्यकर्ता , संतोष कुमार, प्रवेज जमाल, कमल जायसवाल, अश्विनी जोशी मोंटी, डोली मंडल ,आर के सिंह ,कृष्णा शाह को शामिल किया गया है l उद्घाटन समारोह की बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे l
राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन द्वितीय दिवस के संध्या में होगी, और तीसरे दिन अंग क्षेत्र के धरोहर एवं पर्यटन विकास की संभावनाएं विषय पर संगोष्ठी होगी lआगे का रूपरेखा बाद में तय किया जाएगा l आज के विचार विमर्श में अभय कांत झा ,सत्यनारायण प्रसाद, डॉ निलिमा राजहंस, मोo जियाउर रहमान ,कृष्णा शाह ,नीरज जायसवाल, प्रोफेसर रोज, आनंद श्रीवास्तव , वंदना कुमारी सुरभि रंजन, डॉ रूबी हेंब्रम, जिमी क्वाड्रेस ,डॉ के एस अर्चना, वीणा प्रसाद,प्रोo मनोज कुमार , प्रोo नीरा दयाल ,अजय सिन्हा, सतपाल सिंह, राकेश रंजन केसरी, ,हरविंदर सिंह, रमन शाह फरहद जावी जुगनू ,मनोज सिंह ,महताब आलम ,इम्तेयाज अहमद, जितेंद्र घोष, संतोष कुमार, नरेश शाह , रमेंद्र ज्योति शंकर ,आफताब आलम खान ,निरंजन शाह, तबरेज अख्तर, विनोद पंडित, मोo उर्फी, पूजा बचीयाणी ,विनोद ढनढननिया , विजय घोष ,कुमारी सुमन, अंजनी देवी, उमंग मुरारका, यासिर परवेज ,शंभू झुनझुनवाला, एवं सर्वेंद्र सिन्हा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया l धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान से सभा समाप्त हुई l
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25* मा. मंत्री ने सांड स्थित डिफेंस कॉरिडोर इकाई का किया निरीक्षण*
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ7जुलाई2025*IAS अफ़सर की विशेष OSD नियुक्ति किया गया*