आगरा २० अक्तूबर *‘मनुष्य में देवत्व का उदय-धरती पर स्वर्ग का अवतरण’ के उद्देश्य के साथ शांतिकुंज टोली का जनसंपर्क अभियान
आगरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार के “गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना वर्ष” एवं “शान्तिकुंज स्वर्ण जयन्ती वर्ष 2021” के अन्तर्गत “मनुष्य में देवत्व और धरती पर स्वर्ग का अवतरण” के उद्देश्य से शान्तिकुंज जनसम्पर्क टोली का 24वाँ अन्तिम जनपदीय पड़ाव परमपूज्य गुरुदेव के गृह जनपद आगरा में हुआ।
पहले दिन मंगलवार को एत्मादपुर ब्लॉक में शांतिकुंज से आई टीम द्वारा तीन दिवसीय जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे ग्राम बासवाला-चावली के डॉ० सत्येन्द्र सिंह एवं रतनश्री सिंह के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय में यज्ञ के साथ गोष्ठी हुई। 150 गंगाजली-देवस्थाना के संकल्प के साथ 25 सामूहिक गंगाजली सेट स्थापित हो चुके।
दोपहर में ग्राम मुरथर अलीपुर के शिव मंदिर में शान्तिकुंज सन्देश तथा सायं गाँव गढ़ीभण्डार में एत्मादपुर ब्लॉक समन्वयक योगेन्द्रपाल सिंह (भैयाजी) के निवास पर सामूहिक गंगाजली-देवस्थापना, दीपयज्ञ-युग सन्देश दिया।
जनसम्पर्क अभियान शान्तिकुंज टोली नायक राजेन्द्र दुबे एवं सहयोगी दिलीप भृगु ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अपने सन्देश में बताया कि मानव जीवन की महत्ता के साथ-साथ 24 कुण्डीय महायज्ञ आयोजन की सफलता के लिए घर-घर गायत्री-यज्ञ, तुलसीरोपण, वलिवैश्य यज्ञ, समयदान, अंशदान तथा “मनुष्य में देवत्व का उदय-धरती पर स्वर्ग का अवतरण” के लिये घर-घर को देवमन्दिर बनाना है।
इन कार्यक्रमों में प्रत्येक जनसम्पर्क स्थल पर बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित रहे,
More Stories
दिल्ली22जुलाई25*62 साल बाद भारतीय वायुसेना का मिग–21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर 2025 को रिटायर होगा।*
कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
लखनऊ22जुलाई25*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कांवड़ियों का जोरदार स्वागत