पटना10नवम्बर24*DGP के घर से 500 मी. दूर बड़ा ‘कांड’, ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे 4 युवक, कर डाली लाखों की लूट*
*बिहार* : पटना से लूट का मामला सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट को अंजाम दिया, ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर 3 लाख 50 हजार के जेवर और 50,000 की नगदी लूट कर फरार हो गये, सबसे बड़ी बात ये है कि ज्वेलरी शॉप पटना डीजीपी के घर से महज 500 मीटर दूर है. बावजूद इसके पुलिस को भनक तक नहीं लगी, लुटेरों ने कुछ ही मिनटों के भीतर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग में लूट की एक बड़ी वारदात की गई, पिस्टल से लैस चार बदमाश कंकड़बाग में कॉलोनी मोड़ के पास स्थित आभूषण दुकान तनाएरा में जा घुसे, 3 लाख 50 हजार के आभूषण और 50,000 नगद लूटकर ले गए, घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर बिहार के डीजीपी आलोक राज का घर है। ऐसे में घटना का बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस बुलाई गई, बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कर्मचारियों के मोबाइल तक लूट लिए,

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*