ब्रेकिंग न्यूज़
जगदीशपुर भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार*१०/११/२४* शौचालय की टंकी में दम घुटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
भागलपुर में शौचालय की टंकी में दम घुटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गयी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
भागलपुर बिहार के जगदीशपुर में 15 मिनट के दौरान एक-एक कर तीन लोगों की मौत हो गयी है। तीनों मृतक एक ही परिवार के है। मरने वाले में पति-पत्नी और साडू शामिल हैं। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीनगर का है। जहां पर शौचालय में पाइप लगाने के दौरान टंकी में लोहे का औजार(छैनी) गिर गया। जिसको निकालने के लिए टंकी का ढक्कन हटाया गया।टंकी के अंदर जैसे प्रवेश किया तो दम घुटने से पुनीत यादव की मौत हो गई। फिर उसे बाहर नहीं निकालने के लिए पुनीत की पत्नी भी टंकी के अंदर गई। जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई। उसके बाद मृतक पुनीत के साडू अंदर गए। उन्होंने भी टंकी के अंदर दम तोड़ दिया। हालांकि हादसे के बाद परिवारों में चीत्कार मचा हुआ है। मरने वाले में पुनीत यादव (35) उसकी पत्नी शाखो देवी(33) और उनका साडू दीनानाथ यादव(45) शामिल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जगदीशपुर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों के मदद से तीनों लोगों का शव को टंकी से बाहर निकाला गया। लेकिन लोगों ने जब तक उसे टंकी से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25**एक सप्ताह में करे सभी लंबित प्रपत्र की ऑनलाइन
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25*कस्बा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
भागलपुर 19अप्रैल125बिहार मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।