कौशाम्बी09नवम्बर24*प्राथमिक विद्यालय मधवामई एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मधवामई एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र मधवामई का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के समय छात्र-छात्रायें खेलते हुए पाये गये एवं वहॉ पर पढ़ाई का स्तर भी सही नहीं पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी सिराथू को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। ऑगनबाड़ी मधवामई के निरीक्षण के दौरान ऑगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पायी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीओ को इस सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।

More Stories
Ayo 15/11/25*बिहार की जीत पर महापौर ने पार्षदों संग मनाया जश्न
अयोध्या15/11/25*अतिक्रमण व पालीथिन मुक्त बनाने के लिए व्यापारियों संग बैठक
श्रीनगर15/11/25*पुलिस थाने में धमाका, इंस्पेक्टर समेत 10 लोगों की मौत; पढ़ें दिल्ली ब्लास्ट से इसका कनेक्शन_*