नई दिल्ली08नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* मोदी बोले- महाविकास अघाड़ी में न पहिए, न ब्रेक, ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा, चारों तरफ से हॉर्न बज रहे
*2* महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र के विकास की जो गति मिली है,उसे रुकने नहीं दिया जाएगा, अगले 5 साल में महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे, महाराष्ट्र में जिस सुशासन की जरूरत है वह महायुति सरकार ही दे सकती है
*3* मोदी धुले में बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस पहले धर्म के नाम पर लड़ाती थी, अब जातियों के नाम पर लड़ा रही
*4* पाकिस्तान के एजेंडे को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश मत करो’, विपक्षियों पर जमकर बरसे PM मोदी
*5* ‘कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती’, महाराष्ट्र में अघाड़ी पर बरसे पीएम मोदी- MVA के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे
*6* महाराष्ट्र में गरजे अमित शाह -शरद पवार साहब, आपकी चार पीढ़ियां भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकतीं’, अमित शाह की चेतावनी
*7* शाह ने कहा कि ‘ये अघाड़ी वाले न देश को सुरक्षित कर सकते हैं, न देश का सम्मान बढ़ा सकते हैं। अगर ये काम करना है, तो पीएम मोदी का हाथ मजबूत करना होगा।’
*8* राम मंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रभु श्रीराम 500 साल से टेंट में बैठे थे। कांग्रेस पार्टी राम मंदिर को अटका रही थी, प्रधानमंत्री मोदी आए तो पांच साल में ही उन्होंने भूमिपूजन भी किया और राम मंदिर का निर्माण करा प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।
*9* झारखंड में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, कहा- हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे
*10* राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं, भाजपा आपको वनवासी कहती है। संविधान में वनवासी शब्द नहीं है। आदिवासी देश के पहले मालिक हैं, जल, जंगल, जमीन पर पहला हक उनका होना चाहिए। भाजपा चाहती है कि आदिवासी सिर्फ वनवासी बनकर रहें। उनके बेटे डॉक्टर इंजीनियर नहीं बने
*11* राहुल बोले-प्रधानमंत्री को मेरी बातें देश तोड़ने वाली लगती हैं, देश में इस समय दो विचारधाराएं, हम संविधान के रक्षक तो वे खत्म करने वाले
*12* शहर में आज अभी कुछ ही समय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली, बीजेपी प्रत्याशी राहुल प्रकाश आवाडे के लिए करेंगे सभा को संबोधित
*13* जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
*14* 370 बहाली प्रस्ताव पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, विधायक ने पोस्टर लहराने की कोशिश की; मार्शलों ने पहले गिराया, फिर बाहर निकाला
*15* अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की बेंच का फैसला, इलाहाबाद हाईकोर्ट का 2005 का फैसला पलटा
*16* सुप्रीम कोर्ट ने पलटा अजीज बाशा जजमेंट, 3 जजों की बेंच करेगी AMU के अल्पसंख्यक के दर्जे पर फैसला
*17* बांग्लादेश में हिंदुओं पर कहर जारी, फिर भी खामोश है यूनुस सरकार; भारत ने दी सख्त चेतावनी
*18* रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बताया ‘महान देश’, बोले- इसे वैश्विक महाशक्ति कहा जाना चाहिए
*19* भारत vs साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज डरबन में, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें; रमनदीप कर सकते हैं डेब्यू
*20* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*==============================*
[08/11, 4:18 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡मुजफ्फरनगर – मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, मुजफ्फरनगर के मीरापुर में सीएम की जनसभा, दीपावली के बाद अब स्नान की बारी आई है-सीएम, मां गंगा का बहुत पुराना इतिहास है-सीएम, सनातन से समाजवादी पार्टी को पीड़ा-सीएम, पहले इन्होंने खटाखट खटाखट का वादा किया-सीएम, आज वही लोग खटापट खटापट कर रहे हैं-सीएम, सपा दंगाईयों को सम्मानित कर रही है-सीएम, पहले की सरकार में किसान परेशान था-सीएम, पहले का व्यापारी यूपी से पलायन कर रहा था-सीएम, सपा और कांग्रेस में अब तलाक सा हो गया है- योगी, अब सपा का सपाचट करने का वक्त आ गया- योगी, इनका प्रत्याशी मुजफ्फरनगर दंगों का आरोपी भी है- योगी , याद करिए हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था- योगी , मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान सपा की ही सरकार थी- योगी, सपा की सरकार में पलायन का दंश देखा- योगी , व्यापारी उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए मजबूर था- योगी, आज बहन बेटियों के सम्मान से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता- योगी, अब यूपी में दंगा नहीं हो रहा है, ना पलायन हो रहा है-योगी, जल्दी मुजफ्फरनगर को रैपिड ट्रेन का लाभ मिलेगा- योगी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली में नया नारा दिया, जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई-सीएम योगी
➡मुरादाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, कुंदरकी विधानसभा में सीएम योगी की रैली, कार्तिक पूर्णिमा की प्रदेशवासियों को बधाई-CM, निर्वाचन आयोग ने जनभावनाओं का सम्मान किया-CM, विपक्ष की परेशानी समझी जा सकती है- सीएम, अच्छे कार्य में इनको परेशानी होती है- सीएम, सपा कभी नहीं चाहती समाज में अच्छे कार्य हो-CM, सनातन से समाजवादी पार्टी को पीड़ा है- सीएम, जहां दिखाई दे सपाई,बिटिया वहां घबराई- सीएम, बीजेपी सरकार में आस्था का सम्मान- सीएम, यूपी को दंगाई और गुंडे नहीं चाहिए- सीएम, अयोध्या में सपा नेता की करतूत सबने देखी-CM, कन्नौज की घटना भी आपने देखी होगी- सीएम, सपा नहीं चाहती कि समाज से कचरा निकले-CM, अच्छा काम होता कचरा निकल जाएगा- सीएम, ये लोग विकास के बैरियर है- सीएम योगी, गरीबों के विकास में सबसे बड़ी बाधा है- सीएम, ये विकास योजनाओं को डकारने वाले लोग है-CM, सपा को किसान,युवा, व्यापारी से मतलब नहीं-CM, 2017 से पहले के हालात सबने देखे है- सीएम, सपा को लोक आस्था से मतलब नहीं है- सीएम, सपा को मतलब सिर्फ जमीन कब्जे से है-सीएम, पहले किसानों की बैल तक गायब हो जाती थी-CM, देश में 4 करोड़ गरीबों को मकान दिए गए-सीएम, बिना भेदभाव के लोगों को योजनाओं का लाभ-CM, सुना है कांग्रेस और सपा में तलाक हो रहा है-CM, पहले यूपी के सामने पहचान का संकट था-सीएम
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर दौरा कल, कल कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम, दर्शन पुरवा इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे
➡लखनऊ – भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना प्रदर्शन, लखनऊ के जवाहर भवन के मुख्य गेट पर प्रदर्शन, मांगों को लेकर प्रदेश भर से इकट्ठा हुए किसान, किसानों के शोषण और उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन, चकबंदी आयुक्त के कार्यालय पर इकट्ठा हुए किसान, समस्या हल न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
➡वाराणसी- कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर पहुंचे वाराणसी, ‘अयोध्या, मऊ, कन्नौज में जो घटना हुई उसमें सपा के ही नेता थे’, ‘सपा के ही नेता बोले थे बच्चों से गलतियां हो जाती’ , यूपी में पोस्टरवार पर बोले कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर,विपक्ष के पास अब मुद्दा नहीं बचा है- मंत्री ओपी राजभर, विपक्ष दगा हुआ कारतूस है- कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर, जनता को विपक्ष पर भरोसा नहीं है- मंत्री ओपी राजभर, वन नेशन वन इलेक्शन कैबिनेट से पास हो गया है- राजभर
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला, वादी वकील के कोर्ट में पेश नहीं होने पर टली सुनवाई, 21 नवंबर को अब मामले में अगली सुनवाई होगी, हिंदू पक्ष राखी सिंह की तरफ़ से दाखिल की गई याचिका
➡लखनऊ- 25 हजार का इनामी गुलाम वारिस गिरफ्तार, यूपी STF ने गौतस्करी के सरगना को पकड़ा, गिरोह का सरगना एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
➡प्रयागराज – महाकुंभ को स्वच्छ बनाने पर दिया जा रहा जोर, प पर मिलेगी गंदे टॉयलेट्स की जानकारी, चंद मिनटों में होगी गंदे टॉयलेट्स की सफाई , प्रत्येक टॉयलेट पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा, क्यूआर कोड से फीडबैक की मिलेगी सुविधा , गंगा सेवा दूत कोड स्कैन कर देंगे सफाई की फीडबैक, गंदगी की रिपोर्ट मिलने पर वेंडर्स को जाएगा मैसेज, संबंधित वेंडर्स को जाएगा मैसेज, तुरंत मिलेगा रिस्पांस , महाकुंभ 2024 में मैनुअल सफाई का नहीं होगा झंझट, जेट स्प्रे क्लीनिंग सिस्टम से झट से हो जाएगी सफाई
➡रायबरेली- कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी का बयान, भाजपा में दलित, बैकवर्ड का सम्मान नहीं- पंकज, कांग्रेस ने हमेशा किया है पिछड़ों का सम्मान- पंकज, ‘गांधी परिवार का रायबरेली से पुराना रिश्ता रहा है’
➡कुशीनगर- टैंकर की चपेट में आने से बच्ची की मौत, मौके पर बच्ची की मौत,घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र की घटना
➡ललितपुर- 50 हजार के इनामी समीर अग्रवाल समेत 12 पर केस, कई थानों में दर्ज कराए LUCC फर्जी चिटफंड पर मुकदमा, अब तक 15 मुकदमे दर्ज और 12 ठगों की गिरफ्तारी, जेल में बंद एजेंटों की बढ़ती जा रही मुश्किलें, 200 करोड़ की ठगी मामले में अब ईडी करेगी जांच, फरार आरोपी समीर अग्रवाल पर लुक आउट नोटिस जारी, लखनऊ का शबाब रिजवी है फर्जी कंपनी LUCC का हेड, ED जांच से निवेशकों की जगी पैसा वापसी की उम्मीद
➡बहराइच- बहराइच कलेक्ट्रेट पहुंचकर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन, जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में सौंपा गया ज्ञापन, पयागपुर CHC अधीक्षक थानेदार पर कार्रवाई का मामला, युवक की मौत के मामले में आरोप पर हुई थी कार्रवाई, गलत इंजेक्शन से हुए युवक की मौत का मामला, कल 7 नवंबर को हटाए गए थे CHC पयागपुर अधीक्षक थानेदार, डीएम का संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर को सौंपा
➡अलीगढ़- अलीगढ़ में व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने आत्महत्या की, पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करता था मृतक व्यक्ति, पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ने पर पति ने किया था विरोध, अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद, विवाद के चलते व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र का मामला
➡कुशीनगर- ट्रैक्टर के ट्राला के चपेट में आये बाइक सवार 2 युवक, हादसे में एक युवक की मौत, एक युवक हुआ घायल, पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर जांच पड़ताल में जुटी, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिद्दीकी हॉस्पिटल पास की घटना
➡कौशाम्बी- अधिवक्ता को फोन कर साइबर ठगों ने मांगे 1 लाख रूपये, बैंक खाते में 1 लाख नहीं भेजने पर गिरफ्तारी की धमकी दी, धमकी देने वाले ने खुद को दिल्ली का IPS अधिकारी बताया, अधिवक्ता सतेंद्र शुक्ला ने एसपी से की मामले की शिकायत, SP ने साइबर थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए, करारी थाना क्षेत्र के मेडरहा गांव का रहने वाला है अधिवक्ता
➡मेरठ- प्रयागराज कुंभ को लेकर BJP सांसद अरुण गोविल का बयान, गंगा पापनाशिनी, जो पाप धोना चाहे, उसे आने देना चाहिए- अरुण, दूसरे धर्म के लोग पवित्र होना चाहे तो कोई बुराई नहीं -गोविल, गंगा मैया स्नान करने वाले व्यक्ति का धर्म नहीं देखती-गोविल, पानी सबके लिए एक जैसा है, वह पवित्र गंगा है हमारी- गोविल, जो गंगा स्नान को आए, उन सब का स्वागत होना चाहिए-गोविल, समाज में विघटन का कभी समर्थन नहीं होना चाहिए- अरुण गोविल
➡आगरा – मंत्री जयवीर सिंह ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विपक्षियों पर साधा निशाना, जनता अब विपक्षियों के जूठ को समझ चुकी है- जयवीर सिंह, मजबूती के साथ हम चुनाव लड़ रहे 9 के 9 कैंडिडेट जीतेंगे-मंत्री
➡दिल्ली – सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का आज अंतिम कार्यदिवस, सीजेआई आज धनंजय Y चंद्रचूड़ रिटायर हो रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रिटायर हो रहे हैं, कोर्ट में आज जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोर्टरूम को अलविदा कहा, अंतिम केस की सुनवाई के बाद कोर्टरूम को।
[08/11, 3:34 pm] +91 87380 48060: *पराली एवं फसल अवशेष जलाने के नाम पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं*
अयोध्या।
प्रदूषण के नाम पर किसानों को पराली एवं फसल अवशेष जलाने से रोकना तथा जुर्माना करना व सुविधाओं से वंचित रखना और प्रचार प्रसार हेतु सरकारी धन को बर्बाद करना किसी भी दशा में उचित नहीं है तुरंत रोक लगना चाहिए। और किसानों का शोषण नहीं होना चाहिए अन्यथा प्रबल विरोध किया जाएगा।
उक्त उदगार व्यक्त करते हुए भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार फैक्ट्रियों एवं वाहनों से 76% और घरेलू कार्यों से 11% तथा खेती से मात्र 8% ही प्रदूषण फैलता है जनपद अयोध्या में पराली जलाने से प्रदूषण का प्रतिशत शून्य के बराबर है क्योंकि जनपद अयोध्या के छोटे किसान हैं जो पराली न जलाकर अपने पशुओं को चारा खिलाने के रूप में प्रयोग करते हैं किसानों से अधिक लोग शहरों में कूड़ा जलाते हैं यदि शासन- प्रशासन स्वच्छ मन से प्रदूषण को समाप्त करना चाहता है तो फैक्ट्री में पर लगाम लगाये , घनश्याम वर्मा ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी पराली वाहन को फर्जी दौड़ा कर फर्जी बिलिग करके देश का पैसा बर्बाद कर रहे हैं जिस पर तुरंत रोक लगाना चाहिए अधिकारियों द्वारा पराली जलाने पर दिमाग न लगाने के बजाय फैक्ट्रियों, खटारा रेल इंजन, खटारा बसों से हो रहे प्रदूषण पर रोकने की व्यवस्था करनी चाहिए घनश्याम वर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी दिया है कि यदि पराली व फसल अवशेष जलाने के नाम पर किसानों को परेशान किया गया तो प्रबल विरोध किया जाएगा।
[08/11, 3:34 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
14 कोसी परिक्रमा की तैयारी अंतिम चरण में, कल अक्षय नवमी के मौके पर शाम 6:32 से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व डीएम चंद्र विजय सिंह अपनी टीम के साथ लगातार परिक्रमा पथ का कर रहे भ्रमण, परिक्रमा पथ पर बालू डालकर पथ को बनाया जा रहा है सुलभ, परिक्रमा पथ पर बनाए जा रहे हैं 12 स्वास्थ्य कैंप, 24 घंटे मौजूद रहेगा पैरामेडिकल स्टाफ, 15 स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर मौजूद रहेगी एंबुलेंस, परिक्रमा पथ पर पड़ने वाले सभी प्राइवेट चिकित्सालय को किया गया अलर्ट, 24 घंटे अस्पताल रहेंगे खुले, आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा के लिए 50 बेड आरक्षित, 20 मेडिकल कॉलेज में,20 जिला अस्पताल में, 10 बेड श्रीराम अस्पताल में किए गए आरक्षित, प्रशासनिक सुविधाओं के अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं भी परिक्रमा पथ पर जगह-जगह लगाएंगे स्वास्थ्य कैंप व सेवा कैंप, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगी पहली परिक्रमा, उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*