मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर: 7नवम्बर24 *संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया।
मिर्जापुर में आज व्रती महिलाओं द्वारा संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया। आज छठ पर्व का तीसरा दिन है. नहाए-खाए और खरना के बाद इस महापर्व में आज संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिय जाता हैं। इस दिन पहले भगवान सूर्य और छठी मैय्या की विधिवत पूजा की जाती है. फिर शाम के समय अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। कहते हैं कि इस दिन सूर्य देव की उपासना से संतान प्राप्ति, संतान की रक्षा और सुख समृद्धि का वरदान मिलता है। इस महापर्व पर प्रशासन व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एडीएम वित्त राजस्व और अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मुस्तैदी से लगे रहे। आइए आपको छठ पर्व के तीसरे दिन की पूजन विधि और संध्या अर्घ्य दिखाते हैं।
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*