मिर्जापुर से विशाख टंडन की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर:7नवंबर24*पुत्र की दिर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा तीन दिन का ब्रत*
सीखड़ मीरजापुर / क्षेत्र के बडी शीतला धाम मंदिर अदलपुरा गंगा घाट व चुनार किला घाट , सीखड घाट , रामगढ घाट , प़ेमापुर घाट पर बडी संख्या में डाला छठ के महापर्व पर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि जिसे डाला छठ के रूप में सोहागिन महिलाए खुब धूम धाम से गाजे बाजे के साथ छठ माई की गीत गाते हूए गंगा घाट पर पहुँच कर गंगा मे डूबकी लगा कर गंगा मे कमर तक जल में रहते हूए डूबते भगवान भास्कर को सूर्याधर्य दे कर पुत्र की दिर्घायु की कामना करती है वही बडी संख्या में गंगा किनारे घाटो पर शेषरार्ति भगवान भास्कर श्री सूर्यनारायण की रात भर महिलाए उपासना के साथ साथ देवी गीत गाकर जागरण मनाती है और सुबह चार बजे भोर से ही जल मे डूबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर के उदय होने पर उगते सूर्य को जल देकर ब्रत का समापन व पारायण करती है मान्यता है कि इस षष्ठी में पूजन से सभी कामनाओ की पूर्ति होती है शक्ति, सम्पन्नता, यश, प्रतिष्ठा की अकल्पनीय वृद्धि होती है
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।