November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07नवम्बर24*ग्रामीण स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान के अंतर्गत दहेजरहित शादी समारोह का आयोजन किया गया

अयोध्या07नवम्बर24*ग्रामीण स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान के अंतर्गत दहेजरहित शादी समारोह का आयोजन किया गया

अयोध्या07नवम्बर24*ग्रामीण स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान के अंतर्गत दहेजरहित शादी समारोह का आयोजन किया गया

ग्रामीण स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान चौरे बाजार अयोध्या के तत्वधान में 6 नवंबर 2024 को कार्तिक विवाह लॉन चौरे बाजार में अपने वार्षिक उत्सव , दहेज रहित शादियों का शुभारंभ संरक्षक श्री फूलचंद सोनी चौधरी स्वर्णकार समाज ने दीपक प्रज्वलन करके किया संगठन ने स्वर्णकार समाज के जो अध्यापक, चिकित्सक, सेना, चुने गए जनप्रतिनिधि, कनिष्ठ अभियंता,सरकारी सेवा में है उनको मंच के माध्यम से अंगवस्त्र, राम मंदिर का प्रतीक देकर सम्मानित किया गया सरकार समाज की तीन तीन जोडों की शादियाँ दहेज रहित सम्पन्न की और दान दे कर उनके ग्रहस्ती का समान देकर विदाई की कार्यक्रम में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, लखनऊ, गोण्डा, बस्ती जिले से हजारों की संख्या में स्वर्णकार समाज के लोगों ने परिवार सहित कार्यक्रम में हिस्सा लिया अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी ने अपने संबोधन में सामाजिक एकता व्यापार में आ रही विसंगतियां आपस की कटुता भूलाकर इक होने का आह्वान किया राम प्रकाश सोनी, दया शंकर सोनी, अमर चंद्र सोनी, मनोज सोनी, हरि लाल सोनी,संदीप सोनी, संतोष सोनी, बिजेंद्र सोनी अजय सोनी, पिंटू बाबा, प्रेम सोनी, अनिल सोनी, ओम प्रकाश सोनी आदि लोग मौजूद रहें अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी ने सभी स्वर्णकार परिवार को तन, मन, धन से सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Taza Khabar