बाराबंकी*06.11.2024*नैट व नैस परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो-डीएम
नैट व नैस परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो, इसके लिए बीईओ व प्रधानाध्यापक पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नकल विहीन एवं पारदर्शी आकलन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों का विकास खण्डवार सचल दल गठित किया जाये।
यह बात जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को लोकसभागार में आहूत दोनों परीक्षाओं की तैयारी बैठक में कहीं। इस दौरान जिलाधिकरी श्री सत्येन्द्र कुमार व मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन ने बैठक में उपस्थिति उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर राजेश कुमार आर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रमायुक्त, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री जहीर अहमद प्रवक्ता डायट गनेशपुर, जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा, जिला समन्वयक पी0एम0 पोषण डॉ0 पीयूष कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस श्री पुनीत कुमार श्रीवास्तव, ईएमआईएस इंचार्ज श्री पंकज कुमार वर्मा, एसआरजी श्रीमती पद्मजा त्रिपाठी आदि को उक्त परीक्षाएं सकुशल और शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि नैस परीक्षा के लिए समस्त परिषदीय विद्यालय, मदरसा, सहायता प्राप्त विद्यालय एवं समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों / कॉलेजों में कक्षा 3, 6 व 9 के विद्यार्थियों की परीक्षा पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इसके साथ ही नैट परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नपत्रों के मुद्रण आदि कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। परीक्षाओं के लिए जनपद स्तर व ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पाण्डेय ने अवगत कराया कि समस्त परिषदीय विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) की परीक्षा बाराबंकी जनपद में दिनांक 25 व 30 नवम्बर को प्रस्तावित है। दो दिवसीय परीक्षा में एक दिवस कक्षा 1 से 3 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं तथा द्वितीय दिवस कक्षा 4 से 8 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की परीक्षा सम्पन्न होगी। वहीं नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नैस) की परीक्षा दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को सम्पन्न होगी, जिसके अन्तर्गत एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा चिन्हित विद्यालयों में कक्षा-3, कक्षा-6 व कक्षा-9 के विद्यार्थियों का आकलन किया जायेगा। समस्त प्रबंध के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में से जनपद के 132 कक्षाओं का चयन एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा करते हुए परीक्षा से पूर्व सूची उपलब्ध करायी जायेगी, इसके लिए समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों / कॉलेजों में कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों को मॉडल प्रश्न पत्रों के द्वारा ओएमआर पर अभ्यास कार्य प्रत्येक शनिवार को कराया जा रहा है।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।