औरैया19अक्टूबर*बावन भगवान की कथा मे उमड़ी श्रोताओ की भीड़*
*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर कस्बे के बृन्दावन गॉर्डन में चल रही। श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा में आचार्य सुशील शुक्ल ने भगवान बावन अवतार के जन्म की कथा का मनोहारी वर्णन किया। कथा मे विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित से शुकदेव कहते हैं, कि संसार का कल्याण करने के लिए भगवान अवतार लेते है तथा जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब सज्जनों का कल्याण और राक्षसों का वध करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं, लेकिन कभी कभी भगवान भक्त को दिए गए बचन को पूरा करने को भी रूप रखकर पृथ्वी पर आना पड़ता है। बावन भगवान के मनोहर झांकी का वर्णन करते हुए कहा कि बावन अंगुल के है , हाथ मे कमंडल, गले में जनेव धारण किये पाव में खड़ाऊ पहने चले जा रहे है। उन्होंने बताया कि राजा बलि ने जब बड़ा दानवीर बनने लगा तो उसका मोह भंग करने के लिये सिर्फ तीन पग पृथ्वी मांगी जिसमे पूरी पृथ्वी को नाप दिया। आचार्य ने चौपाई पर आज के परिवेश से समाज को दिशा देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होेने कहा लोगो को सत्संग करना चाहिए उन्होंने बताया अपने अंदर बुराई विद्यामान न रहे इसके लिए संत पुरुषों को सत्संग का मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम की मर्यादा और श्रीकृष्ण को तब समझोगे जब राम मय बनो। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वही रात्रि के समय होने बाली सीता शरण महाराज की राम कथा सुनने बालो की भी भीड़ उमड़ रही है । कार्यक्रम को सफल बनाने में परीक्षित रविंद्र नारायण पोरवाल सहित शम्भू दयाल पोरवाल, ओम प्रकाश गुप्ता , नरसी पोरवाल , रामू, राजू पोरवाल , दीपू पोरवाल , अरविंद कुमार , लालजी पोरवाल , हर्षित पोरवाल ,रामपाल प्रजापति,पंडाला , राजू वर्मा , अशोक सिंह, रिंकू यादव, आदि लोग व्यवस्था मे सहयोग कर रहे है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।