वाराणसी06नवम्बर24* सामूहिक हत्याकांड मामला: पांच लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस,
रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद पर शक, नौकरानी और भतीजा पुलिस हिरासत में
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। पुलिस इसे अब हत्या के नजर से देख रही है। इस हत्याकांड के पीछे पुरानी दुश्मनी, संपत्ति विवाद और अन्य संभावित कारणों को खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस ने मृतक राजेंद्र के भतीजे और परिवार के घर में खाना बनाने वाली नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
इस घटना के कुछ ही घंटे बाद मंगलवार दोपहर राजेंद्र का शव रोहनिया थाना अंतर्गत के अमरा-अखरी क्षेत्र के अर्धनिर्मित मकान में अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। राजेंद्र का शव मकान के बेड पर मच्छरदानी के अंदर पड़ा मिला। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई थी कि संभवतः किसी तांत्रिक के प्रभाव में आकर राजेंद्र ने अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से कोई हथियार न मिलने पर इसे एक साजिश मानते हुए छानबीन की दिशा बदली है।
घटनास्थल पर मिले खोखे के आधार पर पुष्टि हुई है कि हत्या में 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है, जिससे सभी हत्याएं करवाई गई होने का शक गहराता जा रहा है। पुलिस ने अब इस मामले को हत्या की दृष्टि से देखा और पुराने पारिवारिक विवादों को फिर से खंगालना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि दो दशक पहले राजेंद्र ने अपने भाई, उसकी पत्नी, पिता और चौकीदार की हत्या करवाई थी, जिसके चलते अब उसके भतीजों पर संदेह गहरा रहा है। पुलिस इस केस में भतीजे और नौकरानी रेनू से पूछताछ कर रही है।
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण