ब्रेकिंग न्यूज बिल्हौर
कानपुर नगर05नवम्बर24बिल्हौर रेलवे स्टेशन में आज फिर हुआ विवाद
आपको बताते चले रेलवे स्टेशन पर दंगाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिल्हौर के ही एक युवक के साथ मार पीट करने लगे
जिसमें जय प्रकाश नगर निवासी ललित दिवाकर (20)पुत्र बलवंत सिंह को पीट पीट कर लूलुहान कर दिया आपको बता दें दंगाइयों में कुछ युवकों के नाम सामने आए है जिसमें मुख्य रूप से मौजुद गौतम तिवारी जो अपने गुट के साथ आए दिन मारपीट जैसी हरकते करता रहता हैं और देशी तमंचे और कई प्रकार के अवैध हथियार लेकर घूमता रहता है उसमें कुछ सफेदपोश लोगों का और कुछ खाकी के संरक्षण में करवाया जाता है आज वही एक घटना सामने आई जिसमें ललित दिवाकर नाम के युवक को पीट दिया सूत्रों से मिली जानकारी से युवक किसी काम को लेकर कानपुर जा रहा था उसको टिकट घर के पास से ही घेर लिया गया और तमंचे की बट से कई वार किए गए और साथियों ने लाठी डंडों से पीटा मुख्य आरोपी गौतम तिवारी पुत्र रज्जन तिवारी ऋतिक पुत्र अज्ञात और अर्पित कुशवाहा पुत्र कल्लू व हिमांशु कटियार और दो अज्ञात लोगों ने लोहे की राड से सर में वार कर दिया और जाति सूचक गलियां देते और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए इससे पहले भी कई दंगों में गौतम तिवारी जैसे युवकों का नाम आ चुका है ।।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।