औरैया18अक्टूबर*महिला शिक्षक ने ससुरालीजनों पर कराया मुकदमा दर्ज*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला शिक्षक के पति के देहांत के वाद से ससुरालीजन प्रताडित करने लगे तथा देवर गलत काम करने के लिए दबाब बनाने लगा जिससे तंग आकर महिला शिक्षक ने फफूंद थाने मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी नीलम दोहरे पत्नी स्व० हेमंत कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया है। में प्रथमिक विद्यालय सिंगलामऊ में अध्यापक के पद पर तैनात है। उसके पति की बीमारी के चलते विगत 8 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो गई थी। वह ससुराल में आपसी विवाद के कारण कस्बा फफूंद के मोहल्ला चमनगंज में अपना निजी मकान बना कर में रह रही है। उसके पति की मृत्यु के बाद उसके ससुरालीजन हिमांशु कुमार, संजीव कुमार पुत्रगण शिव कुमार, शिव कुमार पुत्र ख्यालीराम, केतकी देवी पत्नी शिव कुमार निवासीगण गांव खानपुर थाना फफूंद आए दिन उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करते हैं। तथा उसके मायके पक्ष को भी जान से मारने की धमकी देते हैं , और घर में भी हिस्सा नहीं दे रहे। वह अपने स्वयं के निजी मकान फफूंद में रह रही है। 2 अक्टूबर की शाम 6 बजे देवर हिमांशु कुमार जबरन मेरे घर में घुस आया और बुरी नियत से मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा, तथा गलत काम करने के लिए दबाव बनाने लगा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ला के कई लोग आ गये। लोगो को आता देख हिमांशु मौके से भाग गया। इस बात की शिकायत उसने अपनी सास, ससुर से की तो वह लोग कहने लगे कि उसका पति नहीं है जैसा हिमांशु कहता है वैसा करो नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार अवस्थी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गयी है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन