December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 05 नवंबर 24*अमरकंटक दीपोत्सव पर्व के मुख्य यजमान होंगे कलेक्टर हर्षल पंचोली

अनूपपुर 05 नवंबर 24*अमरकंटक दीपोत्सव पर्व के मुख्य यजमान होंगे कलेक्टर हर्षल पंचोली

अनूपपुर 05 नवंबर 24*अमरकंटक दीपोत्सव पर्व के मुख्य यजमान होंगे कलेक्टर हर्षल पंचोली

अमरकंटक संत मंडल ने नर्मदा तट रामघाट में देव दीपोत्सव पर्व की भव्य तैयारी की प्रारंभ ।

 

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )5 नवंबर मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में देव उठनी एकादशी / तुलसी विवाह के पावन दिवस पर अमरकंटक संत मंडल ने प्रथम बार ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपोत्सव पर्व मनाने जा रहा है । यह कार्यक्रम उद्गम स्थल अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट के उत्तर/दक्षिण तट पर होना सुनिश्चित किया गया है ।
यह दीपोत्सव पर्व के मुख्य यजमान अनूपपुर जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली होंगे,
अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज,उपाध्यक्ष स्वामी महेश चैतन्य जी महाराज,सचिव स्वामी लवलीन महाराज जी , मृत्युंजय आश्रम से योगेश दुबे,राजेंद्रग्राम से बालमीक जायसवाल,अमरकंटक से श्रवण उपाध्याय जिला मुख्यालय पहुंच शाल श्रीफल भेंटकर आमंत्रित किया गया जिसे जिला महोदय जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मुख्य यजमान हेतु स्वीकृति दी,
दीपावली पर्व के बाद पड़ने वाली देव उठनी एकादशी / तुलसी विवाह दिनांक 12/11/2024 को अमरकंटक संत मंडल ने कलेक्टर भव्य देव दीपोत्सव पर्व मनाने का संकल्प लिया है , जिसकी तैयारियो की रूप रेखा बना ली गई है । जिसमे अमरकंटक के सभी संत महात्मा,नागरिकगण , बाहर से आए तीर्थ यात्री , पर्यटक सम्मिलित होंगे ।
अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी ने सभी जन मानस से अनुरोध किया गया है की ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलन पर्व में सम्मिलित होकर मां नर्मदा का आशीष प्राप्त करें ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.