पूर्णिया बिहार4 नवंबर24* विधि-विधान से की गई मां काली की पूजा।
यूपी आजतक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णियाँ जिला के डगरूआ प्रखंड अंतर्गत के ईचालो पंचायत हर्रही मोहम्मदिया कलाम चौक हर्रही में दीपावली की दूसरी रात काली पूजा का 24 आयोजन विधिवत तरीके से किया गया। क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर मां काली की पूजा की गई। मेला मालिक सुरेन्द्र विश्वास के अनुसार हर्रही मोहम्मदिया में भक्ति जागरण और ईचालो हर्रही डगरूआ प्रखंड में शनिवार दीपावली की रात काली पूजा विधिवत तरीके से की गई। प्रखंड क्षेत्र के हर्रही मोहम्मदिया व अन्य जगहों के सार्वजनिक स्थलों पर मां काली की पूजा अर्चना की गई स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता वार्ड सदस्य दिलीप कुमार विश्वास,कमिटी अध्यक्ष शम्भु प्रसाद विश्वास, डॉ मिथिलेश
कुमार पवन कुशवाहा ,बीरेंद्र विश्वास
उमेश विश्वास ,मिथिलेश विश्वास
चित्त लाल विश्वास ,मो० शाहिद आलम ,मो० शमशाद आलम , सुरेन्द्र विश्वास ने बताया कि काली पूजा के उपलक्ष्य पर रविवार की रात्रि हर्रही मोहम्मदिया काली पूजा समिति के तरफ से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया, वहीं ईचालो पंचायत के हर्रही मोहम्मदिय आ गांव में काली पूजा के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक का मंच किया गया है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।