सहारनपुर04नवम्बर24*सरसावा सिविल एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू होने में देरी की संभावना*
सहारनपुर सरसावा सिविल एयरपोर्ट से पांच नवंबर से प्रस्तावित हवाई सेवाएं शुरू होने में देरी की आशंका बढ़ती जा रही है। अभी तक एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, जिससे टिकट बुकिंग भी संभव नहीं हो सकी है।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी तक इस विषय में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। ऐसे में यह तय नहीं है कि सेवाएं पांच नवंबर से प्रारंभ होंगी या नहीं। जिलाधिकारी ने संभावना जताई कि हवाई सेवाओं की शुरुआत की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
गौरतलब है कि 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था, जिसके बाद 5 नवंबर से उड़ानें शुरू होनी थी। फ्लाई बिग कंपनी सरसावा से हिंडन और मुरादाबाद के लिए सेवा देने वाली है, जबकि स्पाईजेट कंपनी वाराणसी, कुशीनगर और गोरखपुर के लिए उड़ानें संचालित करने वाली थी। हिंडन और मुरादाबाद के किराए क्रमशः 2241 रुपये और 3284 रुपये तय किए गए हैं, लेकिन अन्य रूट्स के लिए स्पाईजेट ने अभी तक किराया सूची जारी नहीं की है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।