प्रयागराज03नवम्बर24*मेजा पुलिस ने हत्या की घटना का किया खुलासा** घटना में शामिल तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार
मेजा प्रयागराज।मेजा पुलिस को एक अच्छी सफलता मिली उसने थाना क्षेत्र में मिले शव हत्या घटना का सफल अनावरण करते हुए कारित करने वाले आरोपी महिला समेत तीन अभियुक्तगण को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा। उक्त घटना बीते एक नवंबर24 को अमिलिया खुर्द मेजारोड में एक झाड़ी में शव होने की मेजा पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आज्ञात शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु प्रयागराज भेजा जिसके बाद शव की शिनाख्त हेतु लगातार प्रयास में लगी जिसके बाद उसकी पहचान मन्दीप कुमार यादव पुत्र बनवारी लाल चन्देलन थाना करछना प्रयागराज के रूप में हुई पिता द्वारा दिये गये तहरीर में पुलिस ने संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुटी।उक्त कार्यवाही-पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गये आदेश कें क्रम में डीसीपी विवेक चंद्र यादव व एसीपी मेजा एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के निर्देशन पर थाना प्रभारी मेजा राजेश उपाध्याय दरोगा गौरव यादव आयुष वाजपेयी सिपाही आकाश व नवीन तथा ऋषभ के साथ ताबड़तोड़ दबिश घेराबन्दी करते हुए आरोपी निमोनकली पत्नी स्व0सुरेश पटेल व उसके नाबालिक बेटे निवासीगण लोहारी मेजा तथा प्रदीप पटेल पुत्र अभयराज ग्राम बारी बजहिया कौंधियारा प्रयागराज उम्र 23 वर्ष कोआज मेजारोड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपीगणों ने गुनाह को कबूल करतें हुये हत्या की घटना की वजह एवं उसके बारे में पूरी बात बताई जिसके बाद पुलिस ने निशान देहि पर हत्या घटना के दो डंडा मृतक की साइकिल व कार्ड आदि बरामद करने के बाद डीसीपी यमुनानगर व एसीपी मेजा के समक्ष पीसी किये जिनके बाद सभी आरोपीयो को जेल के लिए भेजा गया।
More Stories
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।