बहराइच03नवम्बर24*शटर तोड़ चोरी घटने को दिया अंजाम, बना चर्चा का विषय
ब्यूरो रिपोर्ट राम निवास चंचल युपी आज तक न्यूज़ बहराइच
बाबागंज बहराइच। रुपैड़िहा थाना के बाबागंज कस्बे में बीती रात एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए शटर तोड़कर लाखों रुपये के गहने सहित नगदी पार कर दिए जाने जैसी चोरी की घटना को बड़े चतुराई व शातिराना तरीके के साथ अंजाम दिया गया। कस्बे के चरदा रोड आर्यावर्त बैंक के कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित कमलेश ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़ उसमें रखे सोने-चांदी के गहने सहित नगदी चोरी होने का मामला जो चर्चा का विषय बन गया। दुकानदार के अनुसार नगदी व गहनों की अनुमानित कीमत 5 से 6 लाख रुपये बताई गयी। दुकानदार ने एक तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी बाबागंज को दी। जिस पर बाबागंज पुलिस चौकी प्रभारी राम गोविंद वर्मा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू की, तो उन्हें मामला कुछ संदिग्ध लगने पर, दुकानदार कमलेश सोनी पुत्र राधे सोनी से सख्ती के साथ पूछताछ किया। और कुछ ही पल में सारा भेद खुल कर सामने आ गया। स्थानीय पुलिस बिना किसी देरी के दुकानदार के निशानदेही पर उसके निवास पर पहुँच कर, दिये गये तहरीर अनुसार उसके रिहायशी मकान से नगदी सहित सम्पूर्ण जेवरात बरामद कर लिया। अब पुलिस दुकानदार को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही को जुट गयी है।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें