कौशाम्बी03नवम्बर24*जाम के झाम के चक्कर में फसी बहने भाई को टीका करने में दिखी बेचैन*
*दीपावली के त्योहार के उपरान्त भाई बहन का महत्व पूर्ण त्यौहार है नहीं ध्यान दे रहा रेलवे प्रशासन*
*सभी जगह बन चुका है ओवर ब्रिज भरवारी में ब्रिज ना होने से आए दिन ट्रेनों का संचालन होता है बाधित दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी रेलवे क्रासिंग पर काफी देर तक फाटक बंद होने की वजह से भैया दूज के दिन तमाम बहने भाई को टीका करने के लिए जाते वक्त भीड़ के बीच फंस गई जो बेचैन दिखाई पड़ी जाम की समस्या लाइलाज हो गई है रेलवे ने सभी जगह ओवर ब्रिज बना दिया लेकिन भरवारी रेलवे में ओवर ब्रिज नहीं बनाया जिससे यात्रियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है l
दीपावली के बाद भाई बहन का महत्व पूर्ण त्यौहार भैयादूज होने की वजह से रविवार को बहने अपने भाइयों को टीका लगाने के लिए जा रही थी लेकिन रेलबे फाटक बन्द होने से काफी देर तक जाम में फंसी रही जिसके चलते बहनों के साथ छोटे छोटे बच्चों के साथ होने की वजह से बहन बच्चे व्याकुल देखी गईl
मजेदार बात तो यह है कि आम जनता जाम में फंसे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है परंतु जब पुलिस के अधिकारी इस भीषण जाम में फंसे हो और अपना हूटर लगातार बजाने को मजबूर हो जाए तब समझ में आता होगा कि आम जनता कैसे जाम से निकल पाती होगी वैसे भी जब से नए चौकी इंचार्ज भरवारी में आय है तब से सभी पुलिस कर्मी बेलगाम हो चुके हे फाटक जाम हो उससे कोई मतलब नहीं रहता है l
रेलवे क्रासिंग पर कोई भी सिपाही ड्यूटी पर नहीं दिखाई देते जो रहेगी भी वह चाय की दुकानों में चाय की चुसकी में मस्त रहते है इस बीच रेलवे फाटक खुले रहने से गाड़ियां आकर आउटर पर खड़ी देखी गयी वही स्टेशन मास्टर भी बार बार अपने कक्ष से बाहर निकल कर क्रासिंग पर लगा जाम को देखकर भयभीत होते देखे गए
*रिपोर्ट राजू सक्सेना पत्रकार भरवारी कौशांबी*
More Stories
दिल्ली27दिसम्बर24*मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने शोक प्रस्ताव पारित किया;
लखनऊ27दिसम्बर24*UP 70 से अधिक IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर
(SD) सोनभद्र-*27दिसम्बर24*लापरवाही बरतने पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई…….!!*