रीवा01नवम्बर24*थाना विश्वविद्यालय पुलिस नें आटो से लूट करने वाले आरोपियो को 36 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार*
*रीवा।* पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा सिटी,अनिल कुमार सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा आटो में सवारियो को बैठाकर सवारियो को सूनसान जगह में ले जाकर चाकू दिखाकर लूट करने वाले आरोपियो को किया गया गिरफ्तार।
*विवरणः-*
दिनांक 29/10/2024 को फरियादी रमेश प्रसाद मिश्रा पिता सुशीलचन्द्र मिश्रा उम्र 52 वर्ष निवासी आनन्दनगर बोदाबाग थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (म.प्र.) उपस्थित थाना आकर इस आशय का रिपोर्ट किया कि दिनांक 28/10/2024 को सिरमौर चौराहे से करीबन 6:40 बजे शाम बैटरी वाली आटो रिक्शा में बैठकर अपने घर बोदाबाग जा रहा था आटो रिक्शा चालक के साथ उसका एक अन्य भी बैठा था आटो रिक्शा का चालक तेज रफ्तार से चलाकर नीम चौराहा बोदाबाग तरफ ना ले जाकर करहिया रिंग रोड तरफ रिक्शा ले जाकर सुनसान स्थान में खडीकर मेरे गले में चाकू लगाकर जेब में रखे नगदी 44,500/- रुपये एवं नोकिया कंपनी की कीपैड मोबाइल फोन लूट कर ले गये है। रिपोर्ट पर लूट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्राप्त सी.सी.टीव्ही. फुटेज के आधार पर अज्ञात आटो ई -रिक्शा के चालक व उसके साथी के फोटो प्राप्त कर आरोपियो की पता तलाश की गई। पता तलास दौरान मुखविर की सूचना पर घेराबंदी कर आटो ई- रिक्शा के चालक व उसके साथी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो लूट की घटना करना स्वीकार किये आरोपी एवं साथी बाल अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लूटे गये नगदी रकम व मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा एवं चाकू उक्त दोनो के कब्जे से पृथक पृथक जप्त की गई है।
*जप्ती मशरुका:-*
नगदी 29,000/- रुपये व नोकिया कंपनी की कीपैड मोबाइल एवं घटना मे प्रयुक्त आटो ई रिक्शा एवं चाभी बाला छल्ला की चाकू जप्त की गई।
*गिरफ्तार आरोपी:-*
*(1)* राज खान उर्फ ब्लैकी खान पिता शमसाद खान उम्र 21 वर्ष निवासी घोघर पचमठा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा एवं उसके एक साथी बाल अपचारी बालक।
*मुख्य भूमिका:-*
थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा, उपनिरीछक मिथिलेश यादव, सउनि राजमणि रजक, प्रआर.80 झलक नारायण पाण्डेय, प्रआर.256 रामराज चौबे, प्र.आर.170 रमेश प्रताप सिंह, आर.841 प्रदीप दुबे, आर.1071 राजभान सिंह, आर.997 लक्ष्मण अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,
पूर्णिया3दिसम्बर24*एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता चौक को भी प्राप्त हुआ नेशनल प्रमाणपत्र