कौशाम्बी01नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की महत्वपूर्ण खबरें
[01/11, 4:24 pm] +91 99560 44608: *दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात डबल मर्डर -*
हत्यारे गली में आए। पैर छूकर दिवाली की बधाई दी और चाचा आकाश की गोली मारकर हत्या की। भतीजा ऋषभ उन्हें पकड़ने को दौड़ा तो हत्यारों ने उसको भी गोली मार दी।
ANC _दिल्ली के शाहदरा में एक दोहरे हत्याकांड की घटना में एक नाबालिग ने 70,000 रुपये के लेन-देन को लेकर साजिश रची थी। नाबालिग को मृतक आकाश से 70,000 रुपये लेने थे, लेकिन आकाश ने उसके फोन कॉल उठाने बंद कर दिए थे। इससे नाबालिग आक्रोशित हुआ और उसने हत्या की साजिश रची और एक शूटर को हायर किया ¹।
आकाश की ही हत्या करनी थी, लेकिन जब ऋषभ उसके पीछे भागा, तो उसे भी गोली लग गई। आरोपी 17 दिनों से हत्या की योजना बना रहा था और पुलिस अभी भी शूटर की तलाश कर रही है ¹। नाबालिग पर पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं ¹।
इस मामले में डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि पीसीआर कॉल रात 8:30 बजे मिली थी और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आकाश, ऋषभ और कृष्ण को गोली मारी पाई ¹। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई, जबकि कृष्ण घायल है!
[01/11, 4:24 pm] +91 99560 44608: *देवबंद के गांव भायला से दिल दहाला देने वाली घटना आई सामने*
गैस एजेंसी पर काम करने वाले कर्मचारी के दो बच्चों की निर्मम हत्या की सूचना
गांव के समीप मिले दोनों भाई बहन के शव
गांव में भारी पुलिस बल किया गया तैनात
पुलिस के आलाधिकारी मौके पर , घटना बाद गांव में दहशत का माहौल
गांव में दीपावली का पर्व मातम में बदला
फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर बुलाई गई
[01/11, 4:24 pm] +91 99560 44608: *ब्रेकिंग न्यूज़-*
*मोबाइल से रील बनाने के चक्कर में दो नवयुवकों ने गवाही अपनी जान…….!!*
रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील बनाते समय सुबह 7:00 बजे चंपारण एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत।
हिरणपुर गांव के रहने वाले थे दोनों मृतक।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपुर के पास रेलवे ट्रैक की है घटना।
[01/11, 4:24 pm] +91 99560 44608: *अम्बेडकरनगर – बाइक सवार 3 लोगों को पिकअप ने मारी टक्कर*
भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, एक घायल
महरुआ थाना क्षेत्र के सुखारीगंज बाजार की घटना.
[01/11, 4:24 pm] +91 99560 44608: *कानपुर*
*काकादेव पाण्डु नगर में उद्योगपति श्याम दसानी, पत्नी कनिका दसानी और नौकरानी छवि की जिंदा जलकर मौत हो गई है…।*
मंदिर के दीपक से फैली आग की चपेट में आने से तीनों की मौत हुई है। पारले बिस्कुट बनाने वाले श्याम दसानी फैमिली है…।
[01/11, 4:24 pm] +91 99560 44608: *पिकअप पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल,एक की मौत*
*BANDA—* बुंदेलखंड एक्सप्रेस में बड़ा हादसा पिकअप पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल,एक की मौत। चित्रकूट जाते समय हुआ भीषण सड़क हादसा। पिकअप के दोनों आगे के टायर फटने से पलटा पिकअप। 108 एंबुलेंस एवं यूपीडा की एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया जिला अस्पताल में। पचनेही गांव से लोग,बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते से जा रहे थे चित्रकूट। घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक। कुछ की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से रेफर किया गया मेडिकल कॉलेज के लिए। पचनेही गांव से मौन चराने के लिए जा रहे थे लोग चित्रकूट। बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे का हुए शिकार।
[01/11, 4:24 pm] +91 99560 44608: *जहरीले पदार्थ के सेवन से पिता पुत्र की मौत*
बुलन्दशहर: Cab ड्राइवर पुनीत दिवाली पर अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था। पत्नी ने साथ जाने से मना कर दिया और दोनों बच्चों को पुनीत को थमा दिया। पुनीत ने रास्ते में दोनों बच्चों के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पिता पुत्र की मौत हो गई।
[01/11, 7:12 pm] +91 99562 82731: *साथियो ने साथी पर किया दिन दहाड़े बम से हमला बाइक लेकर हुए फरार*
*कुछ माह पहले जेल से छूट कर आया था घायल रात भर घर से बाहर था घायल युवक*
*कौशाम्बी* सराय अकिल कोतवाली अंतर्गत करन चौराहा में दिन दहाड़े बमबाजी की घटना से आम जनता सहम गई है।बम चलाने वालों के हौसले इतने बुलंद थे कि लगातार युवक के ऊपर चार बम फेके जिसमे से तीन फटे और एक मिस हो गया। बमबाजी की घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची है भीड़ भरे क्षेत्र में दिनदहाड़े बमबाजी करने वाले युवको के दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है मिस बम को सराय अकिल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर बीटीएस टीम को सूचना दिया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के मुताबिक सूरज मिश्रा पुत्र श्याम बिहारी मिश्रा निवासी ग्राम बसुहार कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आया था दिवाली की रात अपने घर पटाखा देने के बाद घर से रात भर वह बाहर था।सुबह लगभग दस बजे के बीच करन चौराहा में सूरज के ऊपर बम से ताबड़तोड़ हमला किया गया।जिसके कारण सूरज के पैर में चोट आई।सूरज ने बम मारने वाले युवकों को अपना साथी बताया है।बंमबाज घायल की बाईक भी उठा ले गये।यह घटना बाजार के भीड़ भरे चौराहे की है तो निश्चित ही कही न कही सीसीटीवी कैमरा में घटना कैद होगी घायल युवक बमबाजी की घटना का खुलासा कर सकता है इस घटना की तार घायल युवक से जुड़ा हुआ है।यदि घायल हुआ युवक चाह ले तो सारे राज खोल सकता है।आखिर साथियो ने अपने साथी पर जानलेवा हमला क्यों किया हमले का राज घायल की जुबान में छुपा है सवाल यह भी उठता है कि आखिर पर्व के दौरान जहाँ चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी होनी चाहिए वहा की पुलिस घटना के समय कहा थी।क्या चौराहे पर पुलिस को देख हमलावर घटना को अंजाम देने का दुस्साहस कर पाते।प्रभारी निरीक्षक अपने ही पुलिस कर्मियों पर लगाम नही कस पा रहे हैं ।घटना तो घट गई अब देखना है कि सराय अकिल कोतवाली पुलिस कितने देर में इस घटना का खुलासा कर रही है।पुलिस घायल युवक से पूछ ताछ कर रही है
[01/11, 7:36 pm] +91 96486 24949: *अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई एक की मौत दो घायल*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा के बराईन के पुरवा के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर मे बाइक सवार पेड़ से टकरा गए है हादसे में एक युवक की मौत हो गई हैं दो साथी घायल है सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवको को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो रोते बिलखते परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा
निवासी गुड्डू उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मेवालाल अपने मोहल्ला के निवासी साथी दुर्गेश और राजेश के साथ बाइक पर सवार होकर बरौली आर्केस्ट्रा देखने जा रहा था।आर्केस्ट्रा देखने जा रहे बाइक सवार युवक सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर मे बराईन के पुरवा के पास पेड़ से टकरा गए है दुर्घटना के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और घायल हालत में तड़पते रहे देर रात होने के चलते घायल युवको को मदद नहीं मिल सकी पेड़ की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गुड्डू की मौत हो गई। जबकि उसके दोनों साथी घायल हो गए है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
More Stories
कौशाम्बी3दिसम्बर24*बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की चुप्पी निंदनीय–हिन्दू रक्षा समिति*
अयोध्या3दिसम्बर24*विश्व विख्यात सूफी संत हजरत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) का 608 वाँ उर्स शुरू
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,