October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार01नवंबर 24*बिना सूचना दिए अतिक्रमण हटाने पहुँचे अधिकारियों पर आक्रोशित हुए व्यापारी।

पूर्णिया बिहार01नवंबर 24*बिना सूचना दिए अतिक्रमण हटाने पहुँचे अधिकारियों पर आक्रोशित हुए व्यापारी।

पूर्णिया बिहार01नवंबर 24*बिना सूचना दिए अतिक्रमण हटाने पहुँचे अधिकारियों पर आक्रोशित हुए व्यापारी।

यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल

पूर्णिया जिला अंतर्गत नगर परिषद कसबा स्थित नेहरू चौक कस्बा में अचानक नगर परिषद के कार्यपालक अपने पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे साथ में और अचानक दुकानदारों के आगे तोड़फोड़ करना शुरू कर दिए जिससे दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है दुकानदारों का कहना है कि आप कैसे कहते हैं कि हम अतिक्रमण किए हुए हैं पहले अमीन रखकर मापी कराएं और सामने छठ का त्यौहार है बाजारों में काफी भीड़ भार है यदि अतिक्रमण है तो इसके बाद हम दुकानदारों को नोटिस करें 10 से 15 दिन का समय दें दुकानदारों की इस मांग को लेकर नगर परिषद का कसबा के कार्यपालक ने तत्काल तोड़ ओड बंद कर दिए और छठ के बाद मापी के बाद ही आगे की कार्रवाई होने की बात कही नगर परिषद कस्बा के उपमुख पार्षद सुभाष कुमार ने कहा कि मेरे आगरा पर कार्यपालक ने तोड़फोड़ की कार्रवाई रोक दी और छठ त्योहार के बाद पुणे आगे की कार्रवाई होगी कस्बा के समाजसेवी सा भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता संजय कुमार ने कहा कि यह बिल्कुल अवैध है रात में तोड़फोड़ की कार्रवाई होनी ही नहीं चाहिए मैं इस कार्रवाई के साथ विरोध करता हूं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता संजय कुमार मिर्धा ने कहा कि पहले सभी चौक चौराहे का मापी होनी चाहिए मापी के बाद अगर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है तो उसको नोटिस के माध्यम से सूचना दें और कुछ समय भी दें तभी आगे की कार्रवाई होनी चाहिए। समाजसेवी मनोज कुमार साह और अखिल भारतीय पार्टी के कस्बा प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सानू ने भी क्या कहा आगे सुनिए———

Taza Khabar