December 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31अक्टूबर24*देश की गौरव थी आयरन लेडी इंदिरा गांधी--गौरव पाण्डेय*

कौशाम्बी31अक्टूबर24*देश की गौरव थी आयरन लेडी इंदिरा गांधी–गौरव पाण्डेय*

कौशाम्बी31अक्टूबर24*देश की गौरव थी आयरन लेडी इंदिरा गांधी–गौरव पाण्डेय*

*कौशांबी।* जिले के नगर पंचायत कार्यालय चरवा में महान पुरुषों को याद करते हुए संगोष्ठी सभा आयोजित की गौरव पाण्डेय जिला अध्यक्ष ने संगोष्ठी सभा में आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी वा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व स्वतंत्रता सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर पुष्प अर्चित करते हुए उनके विचारों को याद किया गया इस मौके पर कौशांबी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी देश की गौरव थी जिन्होंने शहीद होने से पहले कह दिया था कि इस देश के लिए मेरे खून का एक-एक खतरा कुर्बान है उन्होंने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी के कार्यों को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा !

इस मौके पर चायल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तलत अजीम ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किसानों , नौजवानों मसीहा थे वल्लभ भाई के द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी ने सभी महान पुरुषों को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया वह सभी को नमन किया।

बांदा जिले के कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ कांग्रेसी राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव जो की एक स्वतंत्रता सेनानी थे इनका देश की आजादी में प्रमुख योगदान रहा जिन्होंने यह कहा कि यह देश भाईचारा एकता और अखंडता से चलने वाला है इसको तोड़ने की साजिस की जा रही है अचार नरेंद्र जी देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को याद किया गया !

कार्यक्रम में जिला महासचिव दीपक पांडे (बाबूजी), श्याम सिंह, शिवलेश मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सभासद, राम प्रकाश सरोज नगर अध्यक्ष निक्की पांडे, नूरुत जमा अमित पांडे, शिव शंकर उपाध्याय, राम निहारे रैदास,सचिन पांडे, मोहम्मद नाजिम, दीपक शर्मा, राम जी सेन, राम प्रकाश पांडा आदि मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.