*ब्रेकिंग कोटा*
कोटा30अक्टूबर24*जिला कलक्टर को भेंट दिए भगवा दीपक, कुंभकारों को मिलेगा लाभ*
*डॉ दुर्गा शंकर सैनी का दस सालों से चल रहा अनवरत अभियान*
कोटा। समाजसेवी दुर्गा शंकर सैनी द्वारा बुधवार को जिला कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी को मिट्टी के दीपक भेंट दिए। सैनी ने डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, मीडिया बंधु, व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को अब तक पांच हजार मिट्टी के भगवा दीपक बांटे जा चुके है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अभियान का शुभारंभ अपने कार्यालय से किया। डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने बताया यह मुहिम पिछले दस वर्षों से चलती आ रही है। जिससे निर्धन, असहाय व जरूरतमंद को व्यापार और आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है। मुहिम को स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक सहयोग मिल रहा है। कारवां बढ़ता जा रहा है। किसी के चहरे पर मुस्कान और जीवन में सुकून मिलता देख आत्मसंतुष्टि मिलती हैं।
समाज सेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने सभी प्रबुद्धजनों से अपील की सभी कुंभकारों और फूटपाथ पर बैठे दुकानदारों से देसी मिट्टी के दीपक खरीदे और मुहिम को आगे बढ़ाएं। ताकि इनके घर भी दीपावली पर उजियारा हो सके।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला