November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30अक्टूबर24*खंडहर मे तब्दील हुआ सेंउढ़ा गांव का आयुर्वेदिक यूनानी अस्पताल*

कौशाम्बी30अक्टूबर24*खंडहर मे तब्दील हुआ सेंउढ़ा गांव का आयुर्वेदिक यूनानी अस्पताल*

कौशाम्बी30अक्टूबर24*खंडहर मे तब्दील हुआ सेंउढ़ा गांव का आयुर्वेदिक यूनानी अस्पताल*

*अस्पताल मे नही है किसी भी कर्मचारी स्टाप का नाम बोर्ड नाम बताने मे शर्म महशूश करते हैं चिकित्सा प्रभारी*

*लापरवाह वार्ड ब्वाय मरीजों से करता है अभद्रता चिकित्सा प्रभारी नही लगाते अंकुश*

*नेवादा कौशाम्बी* नेवादा ब्लॉक के सेंउढ़ा गांव में चिकित्सक फार्मासिस्ट वार्ड ब्वाय की तैनाती होने के बाद भी
राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी अस्पताल पूरी तरह से बकवास साबित हो रहा है खंडहर मे तब्दील हुये इस अस्पताल में मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है अस्पताल के डॉक्टर ड्यूटी के पाबन्द नही हैं उन्होंने इस अस्पताल को कबाड़ घर बना लिया है अस्पताल आने-जाने का उनका कोई समय निर्धारित नहीं है आयुर्वेदिक अस्पताल की चौपट व्यवस्था के चलते इस अस्पताल में अब मरीजों की संख्या भी दिनों दिन कम होती जा रही है मरीजों का आयुर्वेद अस्पताल में विश्वास कमजोर हो रहा है जिसका लाभ चिकित्सक और वार्ड ब्वाय उठाते हैं मरीजों को मिलने वाली आयुर्वेदिक दवाइयां को वह घर उठा ले जाते हैं और वहां उस दवाइयां को बिक्री कर धन वसूली करते हैं अस्पताल में फर्जी आंकड़ा दर्ज कर मरीज को दवाएं वितरण दिखाई जा रही है यदि अस्पताल के रजिस्टर में दर्ज मरीजों के आंकड़े की उच्च स्तरीय जांच कराई गई तो चिकित्सक और वार्ड ब्वाय के कारनामे का सच उजागर होना तय है सोमवार को जब अस्पताल की हकीकत जानने के लिए मौके पर पहुंच कर देखा गया कि वार्ड ब्वाय के द्वारा मरीजों को डांट फटकार कर बेरुखी व बत्तमीजी दिखाकर दवा दी जाती है जब मरीज ने चिकित्सक से बात करने का प्रयास किया तो चिकित्सक के पास समय नही था जिससे मरीज को बिना चिकित्सक से मिले ही जाना पड़ा चिकित्सक का यह कारनामा स्वास्थ्य नियमावली के विपरीत है आखिर सरकार ने मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सक की तैनाती की है लेकिन चिकित्सक मरीजों का इलाज करने के बजाय डिउटी के समय अपने किस कार्यों मे ब्यस्त रहते हैं कि दूर दराज से आये मरीजों को ध्यान देने मे भी दिक्कत होती है यह बड़ी जांच का विषय है और इस अस्पताल मे न तो किसी कर्मचारी व स्टाप के नाम का बोर्ड है और अगर कोई जानकारी लेना चाहे तो चिकित्सक अपना नाम बताने मे भी शर्म महशूश करते हैं इस लापरवाह वार्ड ब्वाय के द्वारा मरीजों से अभद्रता करने पर चिकित्सक थोड़ा भी अंकुश लही लगाते जिससे वार्ड ब्वाय का मनोबल व बेरुखी मरीजों के साथ प्रति दिन बढ़ रही है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.